INDIAN RAILWAY : यह ट्रेन दे रही लोगों को फ्री की सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी

 
INDIAN RAILWAY : यह ट्रेन दे रही लोगों को फ्री की सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी

INDIAN RAILWAY : इंडियन रेलवे देश के अमृत महोत्सव के तहत कई तरह के टूर पैकेजेस् निकाल रहा है. जिससे आप कई जगहों के दर्शन एक साथ कर सकते हैं. इन सबसे हटके हम आपको ऐसी बात बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

दरअसल महंगाई के जमाने में एक गंतव्य से दूसरे गंतव्य तक पहुंचना बेहद महंगा हो गया है. कोरोनाकाल के बाद से ट्रेन में सफर करना भी महंगा हो गया है. तो चलिए हम आपको ऐसे ट्रेन के बारे में बताते हैं जो इस महंगाई के जमाने में भी लोगों को फ्री की सेवा दे रहा है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि उस ट्रेन से आप कहां से कहां तक का सफर तय कर सकते हैं.

दरअसल ये ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है. जिसमें आप फ्री में सफर कर सकते है. इसमें चढ़कर लोग भाखड़ा नागल डैम देखने जाते हैं.

जिसमें करीब 30 गांव के लोग सफर करते हैं. रोजाना इस ट्रेन से लगभग सौ से दो सौ लोग एक साथ सफर करते है. केवल इतना ही नहीं आप महीने में जितनी बार भी सफर करें कोई मनाही या पाबंदी नहीं है.  

WhatsApp Group Join Now

फ्री में सफर करवाने की मुख्य वजह –

दरअसल सरकार का उद्शेय है कि जो भी पीढ़ी का विकास हो रहा है, वो इस बांध की जानकारी प्राप्त करे. बांध के इतिहास को जानें कि आखिर क्यों इस डैम का निर्माण किया गया था. इसको बनाने में कितने दिन का समय लगा था. साथ ही कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कितने लोगों ने इसे बनाने में अपना योगदान दिया था. कितने लोगों ने अपनी जानें गवाई थी. इन सबकी जानकारी पीढ़ी दर पीढ़ी को देने का मकसद यही है कि वो इस धरोहर की रक्षा करें और जरूरच पड़ने पर ऐसी परियोजनाओं की रुपरेखा तैयार करें.

INDIAN RAILWAY : यह ट्रेन दे रही लोगों को फ्री की सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी
टॉय ट्रेन

वहीं इस ट्रेन का संचालन  भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) द्वारा किया जाता है. बता दें कि इसका संचालन 73 सालों से किया जा रहा है. इस ट्रेन का मॉडल पहाड़ों पर संचालित होने वाले टॉय ट्रेन की तरह है. इस ट्रेन को संचालित करने के लिए पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया गया है. क्योंकि इसका रुट पहाड़ों के बीचों-बीच होकर निकलता है. सा ही इसकी सहायता से पहाड़ों पर बसे गांवों में जरूरत के सामान की सप्लाई भी आसानी से की जाती है.  

यह भी पढ़ें - Mustard Oil: आ गई मौज! सरसों के तेल में आई गिरावट, इतने क्विंटल गिर गए रेट – जल्दी करें खरीदारी

Tags

Share this story