Indian Railways : 10 जून से इन ट्रेनों में मिलेगी जनरल टिकट, ये रही पूरी लिस्ट
Indian Railways: भारतीय रेलवे में लाखों यात्री रोज यात्रा करते हैं. इन यात्रियों में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए Railways ट्रेनों में जनरल टिकट देने की सविधा शुरू करने जा रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी जनरल टिकट नहीं बल्कि रिजर्व टिकट की सुविधा है. अब 10 जून से लंबी दूरियों की ट्रेनों में जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. इसकी टिकट के दामों में भी ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.
भारतीय रेलवे ने भीड़ से बचाव के लिए अलग-अलग तारिखों में अलग-अलग ट्रेनों में सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है। सबसे पहले 10 जून को गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में जनरल टिकट की बिक्री शुरू होगी। उसके बाद अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग ट्रेनों में सेवा शुरू की जाएगी। गोरखपुर से हिसार तक जाने जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में यह सेवा 29 जून से शुरू होगी। नीचे पढ़ें किन ट्रेनों में कब से शुरू होगी सर्विस।
इन ट्रेनों में शुरू होगी सुविधा
9 जून को 15004 गोरखपुर-प्रयागराज
10 जून को 15005 गोरखपुर-देहरादून
13 जून को 15022 गोरखपुर-शालीमार
15 जून को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद
23 जून को 12511 गोरखपुर-कोचिवेली
24 जून को 11082 गोरखपुर-एलटीटी
25 जून को 11038 गोरखपुर-पुणे
27 जून को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी
29 जून को 12555 गोरखपुर-हिसार
2 जुलाई को 11080 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 12166 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर
2 जुलाई को 15018 गोरखपुर-एलटीटी
2 जुलाई को 15028-गोरखपुर-हटिया
3 जुलाई को 11056 गोरखपुर-एलटीटी
5 जुलाई को 12597 गोरखपुर-मुम्बई
5 जुलाई को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर
7 जुलाई को 15029-गोरखपुर-पुणे