Indian Railways: यात्रा करते समय फ्री में कितना सामान ले जा सकते हैं साथ, जानें नियम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

 
Indian Railways: यात्रा करते समय फ्री में कितना सामान ले जा सकते हैं साथ, जानें नियम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

Indian Railways : ट्रेन का सफर हमेशा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पहली पसंद रहा है ये सफर किफायती तो होता ही है साथ ही सस्ता होगा. साथ ही साथ रेलवे कुछ ऐसी सुविधाएं भी अपने यात्रियों को देता है जो दूसरे साधनों से यात्रा करने पर आपको नहीं मिलती. जैसे फ्लाइट या बस के मुकाबले आप ट्रेन में कहीं ज्यादा सामान ले जा सकते हैं. हालांकि ट्रेन से सफर के दौरान भी सामान ले जाने को लेकर एक सीमा तय है. ऐसा नहीं है कि आप अपने साथ जितना चाहे सामान ले जा सकते हैं. रेलवे (Indian Railways) ने इसे लेकर कुछ नियम भी बनाए हैं. आज हम आपको उन नियमों के बारे में बताने वाले हैं.

ये है सूचना

रेल मंत्रालय ने (Ministry of Railways) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों से सफर के दौरान जरूरत से अधिक सामान लेकर सफर नहीं करने की सलाह दी है. मिनिस्ट्री ने कहा, "अगर सामान होगा ज्यादा, तो सफर का आनंद होगा आधा! अधिक सामान ले कर रेल यात्रा ना करें. सामान अधिक होने पर पार्सल कार्यालय जा कर लगेज बुक कराएं.

WhatsApp Group Join Now

ये हैं नियम

रेलवे के नियमों (Indian Railways Luggage Rules) के मुताबिक, पैसेंजर्स ट्रेन के सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक ही सामान लेकर यात्रा तक सकते हैं. अगर कोई इससे अधिक सामान लेकर यात्रा करता है, तो उसे अलग से किराया देना होगा. रेलवे के कोच के हिसाब से सामान का वजन अलग निर्धारित है.

Indian Railways: यात्रा करते समय फ्री में कितना सामान ले जा सकते हैं साथ, जानें नियम, वरना देना पड़ेगा जुर्माना
Source- Pixabay

रेलवे (Indian Railways) नियमों के अनुसार, पैसेंजर्स स्लीपर क्लास में अपने साथ 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं. वहीं एसी टू टीयर तक 50 किलो सामान ले जाने की छूट है. पैसेंजर्स फर्स्ट क्लास एसी में 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं.

ये भी पढें : Processing Industry: किसान शुरू कर सकेंगे अब अपना व्यापार, 50 प्रतिशत की सब्सिडी देगी सरकार, ये रही पूरी जानकारी

Tags

Share this story