Indian Railways : होली पर ट्रैन से जाने पर कर रहे है विचार, तो जान ले कैन्सल हुई ट्रेनों की सूची
होली का त्योहार आने में अब मात्र एक हफ़्ते का समय बाक़ी है, ऐसे में शहर से अपने गाँव जाने वाले लोगों के लिए यह एक अहम खबर है। दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता से भारी लोग त्योहारो के समय अपने-अपने गाँव की तरफ लौटने लगते है। लेकिन रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैन्सल किया है। तो अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है।
रेलवे भारत जैसे देशों में लोगों की लाइफलाइन कही जाती है। होली पर शहर से घर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने महीनों पहले रेलवे रिजर्वेशन करा लिए होते हैं। ऐसे में त्योहार के इस अवसर में ट्रेन कैंसिल हो जाने पर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को डायवर्ट और रिशेड्यूल कर दिया है।
अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रेही हैं। तो आप सबसे पहले कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करे। आपको बता देते है की ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल करने के पीछे बहुत से कारण होते हैं। लेकिन, सबसे एक कारण सबसे सिमिलर रहता है। जैसे कि ज्यादा बारिश के कारण, कोहरे के कारण, तूफान, रेल की पटरियों की मरम्मत आदि अनेको कारणो की वजह से कैन्सल होती है।
आज रेलवे ने कुल 282 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप कहीं जाने वाले हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट देखना बहुत ही सरल है। आप अपने फ़ोन और लैप्टॉप में इंटरनेट की मदद से बेहद आसानी से कैन्सल होने वाले ट्रेन की लिस्ट चेक कर सकते है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट यहा चेक करें :-
इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर विजिट करें
- Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें
- कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें
- ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें
यह भी पढ़े: Divya Kashi Yatra : आर्थिक तंगी के बावजूद घूमना है Varanasi ? तो दिव्य काशी यात्रा पैकेज को चुने
यह भी देखें: Kisbu Baloon Seller: सोशल मीडिया ने चमकाई किस्मत, गुब्बारे बेचने वाली लड़की रातो-रात बन गई स्टार