Indian Railways: अब स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों से नहीं बल्कि यहां से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

 
Indian Railways: अब स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों से नहीं बल्कि यहां से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में आजकल बड़े बदलाव लगातार हो रहे हैं. इन बदलावों में कुछ बदलाव ऐसे भी हैं जो खुलेतौर पर दिखते हैं. ऐसा ही दिखने वाला बदलाव Railways ने एक और किया है. जी हां रेलवे ने झारखंड के धनबाद रेल मंडल के कोडरमा सहित 11 स्टेशनों के पूछताछ केंद्र का नाम बदल दिया गया है. इसका नाम अब ‘‘सहयोग’’ हो गया है.

पूछताछ का नाम के बदलकर सहयोग नाम करने संबंधित निर्देश रेलवे बोर्ड ने जारी किया है. अब जितने भी स्टेशन के पूछताछ काउंटर हैं, सबका नाम बदला जा रहा है. धनबाद रेल मंडल के 17 स्टेशनों में से 11 पूछताछ केंद्र में सहयोग काउंटर शुरू हो गया है। 23 अगस्त तक छह अन्य स्टेशनों में भी सहयोग काउंटर शुरू हो जाएगा. पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को अब सहयोग लिखा हुआ मिल रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Indian Railways

Indian Railways: अब स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों से नहीं बल्कि यहां से मिलेगी ट्रेनों की जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
Image credit: indianrailways

यात्रियों से जुड़ने की दिशा में पहल

काउंटर पर सहयोग शब्द पढ़ने से यात्रियों को सकारात्मक महसूस होगा.सहयोग काउंटर पर यात्री कहां के लिए कब, कौन सी ट्रेन किसी प्लेटफार्म पर आएगी, की जानकारी मिलती है. रेलवे यातायात का अहम माध्यम है और कई सारे लोग प्रतिदिन ट्रेनों पर सफर करते हैं.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Subsidy For Dry Farming: किसानों को कम पानी की फसल करने पर 60 हजार रूपए की सब्सिडी दे रही है सरकार, ऐसे करें आवेदन

Tags

Share this story