Indian Railways Quiz में पूछे जाते हैं हैरान करने वाले सवाल, यहां जानें सभी के जवाब

 
Indian Railways Quiz में पूछे जाते हैं हैरान करने वाले सवाल, यहां जानें सभी के जवाब

Indian Railways Quiz: सरकारी अधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. बता दें कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थीयों का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है कि कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. 

आज हम आपके लिए रेलवे से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. क्या आपको इन सवालों के जवाब पता हैं? रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज बड़ी संख्या में लोग इससे यात्रा करते हैं.लेकिन बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इन सवालों के सही जवाब मालूम होंगे.

Indian Railways Quiz में पूछे जाने वाले सवाल

1.सवाल: भारतीय रेलवे ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में भारत की सबसे लंबी एस्केप टनल का निर्माण पूरा किया है ? 
जवाब: जम्मू और कश्मीर

WhatsApp Group Join Now

2.सवाल: भारतीय रेलवे में पहले डीजल इंजन चालक कौन थे?
जवाब: मुमताज कथावाला (1992 में सहायक डीजल चालक के रूप में नियुक्त)

3.सवाल: भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहां पर आरंभ की गई? 
जवाब: मुंबई

Indian Railways Quiz में पूछे जाते हैं हैरान करने वाले सवाल, यहां जानें सभी के जवाब
Indian Railways

4.सवाल: भारत में रेल का आरंभ किस वर्ष में हुआ?
जवाब: 1853

5.सवाल: भारत की पहली रेल किन स्टेशनों के बीच चली?
जवाब: मुंबई से ठाणे 

6.सवाल: भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक हैं? 
जवाब: उत्तर प्रदेश

7.सवाल: देश के किस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं? 
जवाब: हावड़ा स्टेशन

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

Tags

Share this story