Indian Railway ने शुरू की 'बेबी बर्थ' सेवा, छोटे बच्चों को अब नहीं होगी कोई दिक्कत

 
Indian Railway ने शुरू की 'बेबी बर्थ' सेवा, छोटे बच्चों को अब नहीं होगी कोई दिक्कत

रेलवे ने उन छोटे बच्चों के लिए विशेष सुविधा का एलान किया है जो अपनी मां के साथ ट्रेन में सफर करते हैं. इस सुविधा के कारण छोटे बच्चे बिना दिक्कत के अपनी मां के साथ सो सकेंगे. इसके लिए Indian Railways ने महिलाओं के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ 'बेबी बर्थ' (बच्चे की बर्थ) की व्यवस्था की है. दरअसल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्या को देखते हुए सीट के साथ ही बेबी बर्थ बनाया है. महिला के लिए आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे की बर्थ (baby birth) की व्यवस्था की गई है

Indian Railway ने शुरू की 'बेबी बर्थ' सेवा, छोटे बच्चों को अब नहीं होगी कोई दिक्कत

हालांकि फिलहाल परीक्षण के तौर पर कुछ ट्रेन में इसे लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेल में दो बर्थ (Baby Berth in Lucknow Mail) की व्यवस्था की गई है. रेलवे इसके लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा. रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, इस सुविधा के बाद दुधमुंहे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने ट्वीट कर बेबी बर्थ का फोटो भी शेयर किया है. जिसमें कहा है कि लखनऊ मेल के एसी थ्री में दो बर्थ के साथ बेबी बर्थ बनाया गया है. मदर्स डे पर यह व्यवस्था की गई है. जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी बेबी बर्थ का विस्तार किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

गर्भवती व पांच साल के कम उम्र के बच्चे के साथ चलने वाली महिलाओं को नीचे की बर्थ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है. ट्रेन के आरक्षित बर्थ की चौड़ाई कम होती है, जिसके कारण महिला को छोटे बच्चों के साथ सफर करना मुश्किल हो जाता है. रात में महिला यात्री सो नहीं पाती हैं, इसलिए महिला के लिए अब आरक्षित नीचे की बर्थ के साथ बच्चे के बर्थ की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि बच्चा बर्थ से नीचे ना गिरे. खास बात यह है कि रेलवे बच्चे की बर्थ के लिए कोई अतिरिक्त किराया नहीं लेगा. इसके लिए आरक्षण टिकट लेने के समय पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम का फार्म भरना होगा और बेबी बर्थ मिल जाएगा.

ये भी पढे़ं : IRCTC Ticket Booking: आईआरसीटीसी का बड़ा फैसला, अब 6 की बजाय इतने टिकट कर सकेंगे बुक, साथ में मिलेंगी ये सुविधाएं

Tags

Share this story