Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, जानें रेलवे ने क्या किया बदलाव

 
Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, जानें रेलवे ने क्या किया बदलाव

Indian Railways: अक्सर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लम्बी होने की वजह से कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है। ऐसे में रेलवे ने त्योहारों के चलते कुछ बदलाव किये हैं। इन बदलाव से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला किया है जिससे यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके।

Indian Railways ने कौन सी ट्रेनों में कोच बढ़ाएं हैं

भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कुछ चुनिंदा ट्रेनें हैं जिसके डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं। उनमें बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन शामिल हैं। बीकानेर से दादर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14707, बीकानेर-दादर ट्रेन में 17 और 18 सितंबर को 1 सेकेण्ड स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह, दादर से बीकानेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 18 और 19 सितंबर को 1 सेकेण्ड स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, जानें रेलवे ने क्या किया बदलाव

दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी ट्रेन में दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 सेकेण्ड स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इसी तरह, उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20474, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 17 से 20 सितंबर तक 1 सेकेण्ड स्लीपर कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ट्रेनों में डिब्बे बढ़ने से यात्रियों को काफी आराम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: IRCTC की इस खास सुविधा का अब WhatsApp पर भी उठा सकेंगे लाभ, जानें तुरंत

Tags

Share this story