भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर एक नई टिकटिंग व्यवस्था शुरू की है। रेलवे ने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है। अब इसके तहत यात्रियों को कंफर्म ट्रेन टिकट (Railway Ticket in Post Office) बुक करने के लिए एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे ने देशभर में 45,000 डाकघरों में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की है।
Railway Ticket in Post Office रेलमंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की घोषणा की। अब रेल टिकट लेने से कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए रेलवे ने देशभर के 45,000 डाकघरों में टिकटिंग की व्यवस्था की है, यात्री बिना किसी परेशानी के यहां से टिकट ले सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई व्यवस्था
गौरतलब है कि स्टेशन से दूर दराज में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि रेल रिजर्वेशन के लिए लोगों को भटकना न पड़े। इन डाक घरों में रेल आरक्षण बुकिंग का कार्य डाक घर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। रेलवे द्वारा नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ हार्डवेयर उपलब्ध कराया गया है।
इस योजना से शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को आस पास के डाकघरों से अपनी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिलेगी।
ई-टिकटिंग की भी नई सुविधा शुरू
हालांकि इससे पहले भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें वेटिंग और लंबी कतारों से मुक्ति देते हुए ई-टिकटिंग की नई सुविधा भी शुरू की है। इसके तहत रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट कर सकेंगे। इस सुविधा में यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन से मिलने वाली सुविधाओं के लिए डिजिटिल ट्रांजेक्शन से भी भुगतान कर सकेंगे।