Indian Railways: इमरजेंसी में कहीं जाने का बन गया है प्लान तो इस ऐप की मदद से पाएं कंफर्म टिकट, जानें कैसे?
Indian Railways: कई बार घर जाने की प्लानिंग कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के चलते अधूरी रह जाती है। किसी खास त्योहार पर जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में हम सभी तत्काल कोटा के जरिये कन्फर्म टिकट बुक करते हैं। इसी के मद्देनजर IRCTC ने एक नई ऐप लांच की है जिसका नाम Confirm tatkal App है। इस ऐप के जरिये आप तुरंत अपनी तत्काल रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।
IRCTC ने एक अलग ऐप Confirm tatkal शुरू किया है। इसके माध्यम से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।इस ऐप में हर कोई अपनी टिकट बुक करेगा। हम आपको ऐसी टिप्स दे रहे हैं जिसके माध्यम से आपका टिकट पहले बुक हो जाएगा।
Google Play Store से डाउनलोड करें Indian Railways App
इस ऐप के जरिये आप आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत उपलब्ध सीटों का विवरण आसानी से प्राप्त कर उसे बुक कर सकते हैं। यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी। यह ऐप आप Google Play Store या IRCTC ऐप के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए ऐप से चुटकियों में टिकट बुक हो जाती है।
पहले टिकट बुक करने की आसान टिप्स
कुछ आसान सी टिप्स हैं जिसे फॉलो करके आप अन्य लोगों से जल्दी टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं, स्लीपर यानी नॉन AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है।
IRCTC ऐप या वेबसाइट यात्रियों की डिटेल सेव करने का विकल्प देता है। आप अपने और पूरे परिवार का डिटेल्स पहले से भरकर सेव कर लें। जिससे तत्काल में कन्फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा। टिकट बुक करते समय सिर्फ add existing पर क्लिक करना होगा। इससे आपकी पहले से डिटेल तुरंत आ जाएगी।
पेमेंट ऑप्शन में लेट होने से बचने के लिए IRCTC के Wallet में पैसा डालकर रखें। इससे पेमेंट तुरंत होगा और टिकट तुरंत बुक होगी।
इसे भी पढ़ें: Railway Ticket Booking: सस्ती टिकट चाहिए तो करें ये काम, नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज, जानें क्या है तरीका