Indian Railways: अब यात्रा से पहले बदल सकते हैं अपना बोर्डिंग स्टेशन, रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा

 
Indian Railways: अब यात्रा से पहले बदल सकते हैं अपना बोर्डिंग स्टेशन, रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा

Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है। ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है जब आपको यात्रा शुरु करने के लिए आपको बोर्डिंग स्टेशन काफी दूर मिलता है. यात्रियों की इसी मुश्किल को देखते हुए रेलवे ने एक खास सुविधा शुरू की है जिसके चलते आप चाहे तो यात्रा शुरू होने से पहले अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं...

अगर आपको बोर्डिंग स्टेशन काफी दूर मिला है, तो उसे बदलकर आप अपने पास का कोई भी स्टेशन बुक कर सकते हैं. ध्यान रखें कि ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन को बदलने की अनुमति और सुविधा केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट की मदद से टिकट बुक की है. VIKALP ऑप्शन की मदद से बुक करवाई हुई टिकटों पर भी बोर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

Indian Railways का ये है नियम

रेलवे की इस सुविधा से उन लोगों को आसानी होगी जिन्होंने खुद ही ऑनलाइन या एजेंट्स के जरिए या पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के तहत रेलवे टिकट बुक कराया है. हालांकि, रेलवे के मुताबिक, विकल्प ऑप्शन वाले पीएनआर के लिए बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदला जा सकता है. बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव यात्रा करने से 24 घंटे पहले ही किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

Tags

Share this story