Indian Railways : टिकट बुक करते समय इस कार्ड का करेंगे इस्तेमाल, तो मिलेंगे कई फ़ायदे

 
Indian Railways : टिकट बुक करते समय इस कार्ड का करेंगे इस्तेमाल, तो मिलेंगे कई फ़ायदे

Indian Railways: भारतीयों के लिए रेलवे (Railway) लाइफ लाइन की तरह है. भारतीय रेल (Indian Railway) में लगभग सभी वर्ग के लोग यात्रा करते है. बहुत से अमीर लोगों का मानना है, की ट्रेन के सफर में वह आराम फ़रमाते हुए यात्रा कर सकते है. यह सब उन्हें फ़्लाइट या किसी अन्य साधन में नहीं मिल पता है. लेकिन रेलवे अब अपने यात्रियों को अनेको प्रकार की सुविधा देने जा रहां है.

इस कॉर्ड से करेंगे बुकिंग तो मिलेंगे फ़ायदे ?

अगर आप घूमने के शौकीन हैं और ट्रेन में सफर करना पसंद करते है. तो रेलवे में टिकट का रिजर्वेशन (Railway Reservation) अक्सर करते रहते होंगे. ऐसे में रेलवे रिजर्वेशन करते वक्त आप आईआरसीटीसी रूपे एसबीआई कार्ड (IRCTC Rupay SBI Card) का इस्तेमाल करेंगे तो आपको अनेक प्रकार के फायदे हो सकते है.

WhatsApp Group Join Now

IRCTC Rupay SBI Card पर लगेगा यह चार्ज :-

कार्ड का Annual Fees-500 रुपये. अगर आप कार्ड को साल रिन्यू करवाएंगे तो उसकी फीस-300 रुपये लगेगी. लेकिन आपको इस कॉर्ड पर काफी फ़ायदे मिल जाएंगे. जिससे आपको बहुत फ़ायदा भी होगा.

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1504383348294123521?s=20&t=hI6NzYmP0E0yICBe_0k9xA

कैशबैक, लाउंज समेत कई चीजों का उठा सकेंगे लाभ ?

IRCTC पर इस कार्ड का यूज़ करके आप शानदार कैशबैक (Cashback) का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर प्रीमियम रेलवे लाउंज का भी फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा आप फ्यूल रिचार्ज कराने पर भी स्पेशल लाभ उठा सकते हैं. अगर आप भी IRCTC Rupay SBI Card का यूज करना चाहते हैं. तो चलिए इस कार्ड पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में हम आपको बताएंगे.

IRCTC Rupay SBI Card को यूज़ करने पर मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है :-

  1. इस कॉर्ड को आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कार्ड के इस्तेमाल से एसी क्लास की बुकिंग करने पर आपको 10 प्रतिशत तक का रिवार्ड प्वाइंट्स यानी वैल्यूबैक का फायदा मिलता है.
  2. इसके साथ ही हर 125 रुपये खर्च पर आपको IRCTC की वेबसाइट पर 1 रुपये का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलता है.
  3. सभी रिवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल आप अगले रेलवे टिकट बुकिंग पर कर सकते हैं.
  4. इस कार्ड को खरीदने के साथ ही आपको 350 रुपये का वेलकम ऑफर भी मिलता है. 45 दिन के अंदर 500 रुपये से अधिक का ट्रांजैक्शन करके आप इस 350 रुपये का यूज कर सकते हैं.
  5. इस कार्ड के जरिए पेट्रोल खरीदने पर आपको 1 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी. यह छूट 500 रुपये से 3000 रुपये के पेमेंट पर मिलती है.
  6. इस कार्ड के जरिए आप देश के अलग-अलग रेलवे लाउज का 4 बार लुफ़्त उठा सकते हैं. ध्यान रखें कि हर दिन महीने में इस फ्री लाउज का एक्सेस आप एक बार ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: Indian Railways : होली पर ट्रैन से जाने पर कर रहे है विचार, तो जान ले कैन्सल हुई ट्रेनों की सूची

यह भी देखें:Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story