Indian Railways: सालों का इंतजार हुआ खत्म, रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, तुरंत जानें और कर लें अपना मुंह मीठा

 
Indian Railways: सालों का इंतजार हुआ खत्म, रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, तुरंत जानें और कर लें अपना मुंह मीठा

Indian Railways: आजादी के 75 साल पूरे होने पर Indian Railways ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में 13 लाख कर्मचारी हैं जो प्रत्येक दिन लाखों यात्रियों को अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचाने कठिन मेहनत करते हैं. लेकिन उनके सामने एक बड़ी समस्या रहती है कि उनकी पोस्टिंग अपने घर से काफी दूर रहती है. जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यही कारण है क‍ि वे अपने घर के नजदीक आने के ल‍िए ट्रांसफर कराने की कोशिश में लगे रहते हैं और इसमें काफी मुश्‍क‍िल आती है. लेक‍िन अब ट्रांसफर का काम आसानी से हो जाएगा.

आपको जानकर खुशी होगी कि Railway Board की तरफ से ऐसी पॉलिसी तैयार की गई है, जिससे रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को ट्रांसफर कराने में आजादी मिल जाएगी. इसे 15 अगस्त 2022 से देशभर में लागू कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इसके तहत रेलवे के सॉफ्टवेयर बनाने वाले संगठन सेंटर फोर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने कर्मचारियों के प्रबंधन के लिए एक अहम माड्यूल तैयार क‍िया है. इसको एचआरएमएस (NRMS) नाम दिया गया है.

रेलवे बोर्ड के अनुसार इंटर जोनल और इंटर डिव‍िजनल ट्रांसफर के ल‍िए सभी एप्‍लीकेशन इसी के जर‍िये फाइल होंगी. इसके अलावा पहले से जिसकी भी ट्रांसफर की एप्‍लीकेशन पेंड‍िंग है, उसे भी इस पर ही अपलोड क‍िया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस माड्यूल के लागू होने से ट्रांसफर में ट्रांसपेरेंसी आ जाएगी.

अधिकार‍ियों का कहना है क‍ि किसी स्टाफ का ट्रांसफर का समय आने पर वह एचआरएमएस में ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा. एक ही जगह के ल‍िए दो आवेदन आने पर पहले वाले को वरीयता दी जाएगी. कर्मचारी के आवेदन पत्र पर सुपरवाइजर, ब्रांच अधिकारी और कार्मिक विभाग के अधिकारी भी राय दे सकेंगे. लेकिन ट्रांसफर पर अंतिम निर्णय डीआरएम या एडीआरएम का ही होगा. रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उम्मीद करते हैं आपको भी ये खबर पसंद आई होगी इसे दूसरों के साथ शेयर करें.

ये भी पढ़ें : किसानों को तालाब खुदवाने के लिए सरकार दे रही है 50 प्रतिशत की सब्सिडी, ऐसे करें तुरंत अप्लाई और उठाएं लाभ

Tags

Share this story