उद्योगपति मुकेश अंबानी बोले, आज और कल के भारत में मुझे 'अवसरों की सुनामी' आती है नजर

 
उद्योगपति मुकेश अंबानी बोले, आज और कल के भारत में मुझे 'अवसरों की सुनामी' आती है नजर

ईवाई उद्यमी पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी क्षेत्र पर जोर देने से देश के उद्यमियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 'अवसरों की सुनामी' की स्थिति बनी है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जब आज और कल के भारत को देखता हूं, मुझे उद्यमियों के लिए अवसरों के लिहाज से सुनामी नजर आती है.

कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने नए व्यापार शुरू करने की दहलीज पर खड़े युवा उद्यमियों को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें विफलता से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि झटकों के बाद ही सफलता मिलती है. उन्होंने कहा कि आप मेरी पीढ़ी की तुलना में भारत के लिए बेहतर सफलता की कहानियां लिखेंगे.

WhatsApp Group Join Now

मुकेश अंबानी ने भरोसे के बताए दो कारण

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)ने अवसरों की सुनामी की बात को लेकर कहा कि मेरे इस भरोसे के दो कारण हैं. पहला, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्य के विकास में निजी क्षेत्र की बड़ी भूमिका की वकालत करते हैं. दूसरा कारण यह है कि प्रौद्योगिकी का उपयोग 1.3 अरब भारतीयों की आंकाक्षाओं को पूरा करने में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को बुरा-भला कहने की संस्कृति स्वीकार्य नहीं है.

इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारे पास आने वाले दशक में दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की क्षमता है. स्वच्छ ऊर्जा, शिक्ष, स्वास्थ्य, जीव विज्ञान और जैव-प्रौद्योगिकी जैसे नए क्षेत्रों तथा कृषि, उद्योग और सेवा जैसे क्षेत्रों में बदलाव को लेकर काफी अवसर हैं.

ये भी पढ़ें: लोन पर ब्याज माफ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, जानें

Tags

Share this story