Inflation: साबुन और डिटर्जेंट पर बढ़े रुपये, अब नहाना और कपड़े धोना हुआ महंगा, देखें रेट लिस्ट
Inflation: दिन पर दिन बढ़ती महंगाई लोगों की जेब का बोझ बढ़ाती जा रही है. जिसके कारण आम आदमी की कमर टूटती जा रही है. तेल, दूध, ब्रेड पर दाम बढ़ने के बाद अब साबुन (Soap) और डिटर्जेंट (Detergant) भी महंगाई की चपेट में आ गए हैं. जिसके कारण अब लोगों के लिए नहाना और कपड़े धोना महंगा होने जा रहा है. आपको बता दें कि रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ जाता है.
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने साबुन और डिटर्जेंट के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं. जबकि लक्स साबुन की कीमत में 8 से 12 फीसदी तक की तेजी कर दी गई है. इसके अलावा डिटर्जेंट औऱ उसके साबुन के रेट पर 14 फीसदी तक इजाफा किया गया है.
वहीं साबुन और डिटर्जेंट के दामों में इजाफा होने को लेकर जानकारों का कहना है कि ईंधन तेज होने से कंपनियों की लागत बढ़ गई है. इसीलिए कंपनियां दाम बढ़ा रही है. आपको बता दें कि लक्स साबुन ब्रिटिश कंपनी यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एक लोकप्रिय ब्रांड है. जिसकी बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड है.
साबुन और डिटर्जेंट पर बढ़े इतने रुपये
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुुताबिक लक्स साबुन (Lux Soap) के रेट में 12 फीसदी तक का इजाफा किया जाएगा. वहीं लाइफ ब्वॉय साबुन (lifebuoy Sabun) पर 8 फीसदी तक रेट बढ़ाए जाएंगे.
इसके अलावा व्हील पाउडर की बात करें तो इसके दाम में 3.5 फीसदी बढ़ाए जाएंगे. जैसे अगर आप आधे किलोग्राम 500 Kg वाला पैक खरीदते हैंं तो इसक लिए आपको 1-2 तक ज्यादा देने होंगे. वहीं सर्फ एक्सेल (Surf Excel) 1 किलोग्राम का पैकेट 100 रुपये की जगह अब 114 रुपये का मिलेगा. रिन (Rin) का 1 किलोग्राम वाला पैकेट अब 77 रुपये की जगह पर आपको 82 रुपये का मिलेगा और 500 Kg का पैकेट 37 रुपये से बढ़कर अब 40 रुपये का हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: आज SBI और HDFC के शेयर प्राइस लुढ़के, जानें Yes Bank का हाल