Insurance Scheme: कम पैसे लगाकर भारी नुकसान से बचना है? तो फटाफट अपना लें ये बीमा पॉलिसी, पहले जान लें डिटेल्स

 
Insurance Scheme: कम पैसे लगाकर भारी नुकसान से बचना है? तो फटाफट अपना लें ये बीमा पॉलिसी, पहले जान लें डिटेल्स

Insurance Scheme: पैसा कमाना अच्छा है लेकिन उससे अच्छा होता है कि आप अपनी कमाई का कुछ अंश कहीं इनवेस्ट करते हैं। अगर आप बीमा पॉलिसी भी अपनाते हैं तो भी आपके लिए फायदेमंद होता है। अगर आप किसी पूछते हैं कि क्या आपने इंश्योरेंस कराया है तो अधिकतर लोग कहते हैं ये पैसों की बर्बादी है। मगर असल में ये बिल्कुल गलत है, आपको अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए इंश्योरेंस करना जरूरी होता है। इसलिए यहां आपको दो बेस्ट Insurance Scheme के बारे में बताएंगे।

बेहतरीन बीमा पॉलिसी को कैसे अपनाएं?

चिकित्सा बीमा (Medical Insurance)

स्वास्थ्य कब खराब हो जाए इसका पता नहीं चलता। लेकिन जब ये बीमारी बड़ी बनती है तो पैसा ना होने के कारण बहुत से लोगों की मृत्यु हो जाती है। इसके लिए मेडिकल इंश्योरेंस जरूरी होता है जिससे आने वाली बीमारी का इलाज अच्छे से करवा सकते हैं। अगर आपका मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा तो आपको बड़े खर्चों से डरने की जरूरत नहीं होगी। हर बीमारी से लड़ने के लिए आपके पास मनी बैकअप हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Insurance Scheme: कम पैसे लगाकर भारी नुकसान से बचना है? तो फटाफट अपना लें ये बीमा पॉलिसी, पहले जान लें डिटेल्स

गृह बीमा (Home Insurance)

मकान जीवन में एक बार बनता है जिसे लोग परिवार के साथ घर बनाते हैं। बहुत से लोगों की जीवनभर की कमाई घर बनाने में लग जाती है। अगर आप अपने उस सपनों के घर का इश्योरेंस करवा लेते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। हादसा कभी भी हो सकता है और अगर आपके घर का इंश्योरेंस है तो उन हादसों से होने वाले नुकसान आपको परेशान नहीं कर सकते।

कार इंश्योरेंस (Car Insurance)

मिडिल क्लास लोग घर की तरह कार भी जीवन में एक बार ही खरीद पाते हैं। ऐसे में अगर कार से कोई हादसा हो गया या फिर कार में कोई बड़ा खर्चा आ गया तो मुश्किल हो जाती है। ऐसे में अगर इंश्योरेंस रहेगा तो खर्चे की चिंता आपको नहीं इंश्योरेंस वालों को होगी। इसके लिए इंश्योरेंस करना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें: Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएंगे 50 हजार रुपये, जानें क्या है तरीका

Tags

Share this story