comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसInternational Women's Day 2023: महिलाएं कम निवेश में घर बैठे शुरू करें ये 5 बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

International Women’s Day 2023: महिलाएं कम निवेश में घर बैठे शुरू करें ये 5 बिजनेस, कमाई होगी लाखों में

Published Date:

International Womens Day 2023: इस आधुनिक समय में वर्किंग वुमंस (working women) की तादात लगातार बढ़ती जा रही हैं. आज हर इंडस्ट्री में महिलाओं की भरमार है. महिला उद्यमियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. उनके लिए कई ऐसे बिजनेस आइडियाज` हैं जिन्‍हें वे घर पर बैठकर प्‍लान कर सकती हैं और अपने सेविंग को इनवेस्‍ट कर बिजनेस खड़ा कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं उन बिजनेस आइडियाज़ के बारे में, जिन्‍हें महिलाएं किसी भी उम्र में शुरू  कर अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं.

यूट्यूब ब्लॉगिंग (International Women’s Day 2023)

अगर आप अच्‍छा लिख लेती हैं या कैमरे पर अच्‍छी दिखती हैं और कैमरा फ्रेंडली हैं तो कुछ एडिटिंग टूल्‍स को सीखकर अपना ब्‍लॉग चैनल खोल सकती हैं और अच्‍छा इनकम कर सकती हैं. हालांकि शुरू में आपको फ्री में ये काम करना होगा, लेकिन कुछ महीनों में आप अच्‍छा विज्ञापन ले पाएंगी और आपकी कमाई भी अच्‍छी होगी. आप कुकिंग, फैशन, हेल्‍थ आदि टॉपिक पर ब्‍लॉग बना सकती हैं.

हेल्थकेयर/फिटनेस प्रोफेशनल्स

दुनियाभर में लोग हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं. रोजमर्रा की एक्सरसाइज के लिए लोग योग, एयरोबिक्स और डांस जैसी कई तरह की एक्टिविटीज करते हैं. महिलाएं फिटनेस फैसिलिटीज और एक प्रोफेशनल ट्रेनर के रूप में काम कर सकती हैं. आप जुंबा इंस्ट्रक्टर (Zumba instructors) बन सकती हैं. जुंबा काफी लोकप्रिय डांस है। लोग फिट रहने के लिए जुंबा डांस करते हैं. अगर आपकी डांस में दिलचस्पी है, तो आप जुंबा डांस क्लास शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप योगा और मेडिटेशन सेंटर (Yoga and Meditation Centres) भी खोल सकती हैं. आप यहां नियमित रूप से योगा और मेडिटेशन क्लासेज ले सकती हैं.

International Womens Day 2023

फूड इंडस्ट्री से जुड़े बिजनस

बड़ी संख्या में लोग आजकल बाहर खाने जाते हैं। यंग लोगों में यह आम है. ऐसे में रेस्टोरेंट्स (Restaurants) और कैफे (Cafes) काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. आप भी कैफे, रेस्टोरेंट या कैटरिंग का बिजनस (Catering Business) शुरू कर सकती हैं. इस समय कॉलेज जाने वाले बच्चों के बीच कैफे काफी लोकप्रिय है। युवा लोग भी अच्छे कैफे में जाना पसंद करते हैं. वहीं, अगर आप रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ फंडिंग और एक अच्छी मैनेजमेंट टीम होनी चाहिए. वहीं, अगर आपको कुकिंग पंसद है, तो आप कैटरिंग का बिजनस भी शुरू कर सकती हैं.

मोमबत्ती का बिजनेस

इन दिनों तरह तरह के मोमबत्तियों का डिमांड है. होटल बिजनेस से लेकर स्‍पा बिजनेस तक में सेंटेड  कैंडल्‍स की काफी मांग है. ऐसे में महिलाएं अपने घर पर ही इसका स्‍टूडियो बनाकर होममेड कैंडल बिजनेस शुरू कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं.

ब्यूटी सलून (International Women’s Day 2023)

महिलाओं के लिए ब्‍यूटी सलून भी एक काफी लोकप्रिय बिजनेस है जिसमें वे घर से ही अच्‍छा लाभ कर सकती हैं. इन दिनों हर गली मुहल्‍ले में ब्‍यूटी सैलून खुल रहे हैं और काफी चल भी रहे हैं. ऐसे में अगर आप ब्‍यूटीशियन कोर्स कर लें और ट्रेनिंग पूरी कर लें तो प्रतिष्ठित पार्लर खोल सकती हैं.

यह भी पढ़े: Mutual Fund और Share Market के निवेशक ऐसे बचा सकते हैं टैक्स ? पढ़े खबर

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...