सिर्फ 4500 के निवेश से बन जाएं करोड़पति, ये रही धांसू ट्रिक

 
सिर्फ 4500 के निवेश से बन जाएं करोड़पति, ये रही धांसू ट्रिक

अगर आप छोटे निवेश के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो स्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP- Systematic Investment Plan) आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा। अगर आप ज्यादा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आपको लंबी अवधि के लिए स्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP- Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करना होगा यानि 15-20 साल तक निवेश करने की सलाह दी जाती है। जिससे अच्छी कम्पाउंडिंग प्राप्त हो सकती है।

अगर कोई निवेशक SIP में 15-20 साल के लिए निवेश करता है तो अंतिम समय में रकम में इजाफा होने पर रेट ज्यादा होता है और रिटर्न मोटा मिलता है। 20 साल तक की अवधि के लिए निवेश करने पर 15 फीसदी रिर्टन की उम्मीद रहती है लेकिन आपने कैसी SIP चुनी है यह बहुत मायने रखता है।

WhatsApp Group Join Now
सिर्फ 4500 के निवेश से बन जाएं करोड़पति, ये रही धांसू ट्रिक
Source- PixaBay

SIP लंबी अवधि बड़ा रिटर्न

अगर आप हर महीने किसी SIP में 4,500 रुपए का निवेश करते हैं और इस पर 15 फीसदी रिटर्न की उम्मीद करते हैं। आपने यह निवेश 20 साल के लिए ​किया है। SIP Calculator की मदद से इस पर मिलने वाले कुल रिटर्न की बात करें तो 20 साल के अंत में आप 68,21,797.387 रुपए के मालिक बन सकते हैं। हालांकि, यहां पर एक​ ट्रिक की मदद से आप इसे 1 करोड़ रुपए में बदल सकते हैं।

कैसे बनेंगे करोड़पति

अगर आप इस SIP में एक साल पूरा होने के बाद हर महीने 500 रुपए का टॉप-अप (SIP investment Top up formula) बढ़ा देते हैं तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैंय़ अगर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं तो शुरुआत के हर महीने 4,500 रुपए का निवेश आपको 20 साल के बाद मैच्योरिटी के समय पर 1,07,26,921.405 रुपए दिला सकता है।

यह भी पढ़ें- आ गई बंपर स्कीम! 18 साल होते ही बच्चे के खाते में आ जाएंगे 32 लाख रुपए, ऐसे उठाएं लाभ

Tags

Share this story