Post Office Scheme: धांसू योजना! इस स्कीम से हर महीने घर बैठे मिलेंगे 5000 रुपये, जानें कैसे

 
Post Office Scheme: धांसू योजना! इस स्कीम से हर महीने घर बैठे मिलेंगे 5000 रुपये, जानें कैसे

अगर आप हर महीने गारंटीड इनकम की तलाश में है तो आज के समय में भी लोग डाकघर की योजनाओं में निवेश करना ज्यादा बेहतर और सुरक्षित समझते है। ऐस में सबसे अच्छी स्कीम है Post Office Monthly Income Scheme। इस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करके आप एकमुश्त धनराशि जमा करके हर महीने गारंटीड इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

Post Office Monthly Income Scheme एक सरकारी स्माल सेविंग्स स्कीम है। इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है उसके बाद हर महीने पैसे मिलते हैं। पांच साल के बाद से आपको गारंटीड मंथली इमकम होने लगती है।

Post Office Monthly Income Scheme

आज नौकरीपेशा लोगों को पेंशन की चिंता रहती है और आप निवेश ऐसी जगह करना चाहते हैं जहां आपका निवेश सुरक्षित रहे और रिटायरमेंट के बाद पेंशन के तौर पर हर महीने कुछ जमा राशि मिल सके। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम बेहतर विकल्प है। जिससे आप हर महीने करीब 5000 रुपये मिल जाएगे।

WhatsApp Group Join Now

कैसे खोले खाता

Post Office Monthly Income Scheme में आपको आपको 1000 रुपये से यह अकाउंट डाक घर की किसी ब्रांच में खुलवा सकते हैं।

Post Office Scheme: धांसू योजना! इस स्कीम से हर महीने घर बैठे मिलेंगे 5000 रुपये, जानें कैसे
Source- The Vocal News Hindi

कितना करना होगा निवेश

इस स्कीम में कम से कम एक हजार रुपये इंवेस्ट कर सकते हैं। एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में नौ लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

कितना मिलेगा ब्याज

Post Office Monthly Income Scheme पर आपको सालाना 6.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। रिटर्न की यह दर सेविंग अकाउंट में जमा रकम या फिक्स्ड की तुलना में अधिक है।

4950 आएंगे आपके खाते में

इस स्कीम में निवेश करने पर 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है। यदि एकल खाताधारक अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 29,700 रुपये सलाना ब्याज मिलेगा। इस तरह खाताधारक को प्रतिमाह 2,475 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं संयुक्त खाताधारक को नौ लाख के निवेश पर सालाना 59,400 ब्याज मिलेगा। तो आपको हर महीने 4,950 रुपये मिलेगे।

यह भी पढ़ें- PPF Account: बच्चे के भविष्य को बनाना है सेफ तो ये स्कीम रहेगी बेस्ट, जानें कैसे खोले खाता…

Tags

Share this story