Investment Tips: खुशखबरी! रोजाना 42 रुपये के निवेश से भविष्य में मिलेंगे करोड़ों रुपये, जाने प्रक्रिया
Investment Tips: रोजाना की तरह आज भी हम आपके लिए लाए है, एक बेहतरीन स्कीम जिसके तहत आप मात्र 42 रुपये से करोड़ों के मालिक बन सकते हैं. अगर आप 23 से 25 साल की आयु में कमाना शुरू करता है और हर महीने की कमाई आपकी 15,000 रुपये तक की हो. फिर भी वे 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते है.
अगर आप अपनी इस सैलरी में से महीने के 1,300-1,500 रुपये बचा पाए. तो फिर आपको जरूरत होगी, इस पैसे को सही तरह से निवेश करने की. इन पैसों के जमा करने से 60 वर्ष की आयु तक आप अपनी रिटायरमेंट लाइफ के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये तक सेविंग कर लेंगे. अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हों. तो यह खबर केवल आपके लिए ही है.
हम आपको बताते है कि आप कैसे हर महीने 1269 रुपये का निवेश करके 2 करोड़ रुपये का फंड तैयार करेंगे. इसके लिए एक इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आपको स्टेप-अप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू करने की ज़रूरत हैं. शुरुआत में आप सिर्फ 1,269 रुपये यानी की हर रोज केवल 42 रु की बचत की राशि का निवेश करेंगे.
तो फिर आपको हर साल 10 प्रतिशत के निवेश की राशि बढ़ाते जाना है. आपको 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न भी मिल जाएगा. इस योजना के हिस्से के तहत आपको आने वाले अगले 35 सालों तक हर साल अपनी SIP राशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी. एसआईपी निवेश के 35 साल पूरे होने के बाद आपको 2 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
इसमें से 2 करोड़ रुपये में से 41,26,011 रुपये 35 साल की निवेश अवधि में आपका निवेश होगा और शेष राशि आपके निवेश पर मिला रिटर्न होगा. इक्विटी म्युचुअल फंडों से मिलने वाला रिटर्न बाजार जोखिमों के अधीन होता है. मगर यदि आप निवेश अवधि 35 साल लंबी है तो इक्विटी म्यूचुअल फंड से निगेटिव रिटर्न मिलने की संभावना सबसे कम होगी.
यह भी पढ़े: LIC Scheme: ये रही एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी, जल्द करें अप्लाई
यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें