iPhone 15 को लेने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार, जाने किस वजह से हो रही है देरी?

iPhone 15 का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन यह इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी लोगों को इस फोन के लिए और इंतजार करवाएगी. फिलहाल इस फोन की सेल में अभी देरी हो सकती है. एप्पल कंपनी ज्यादातर अपने फोन हर साल सितंबर महीने में लांच करता है और थोड़े दिन बाद यह फोन सेल पर आ जाता है लेकिन इस बार लोगों को और इंतजार करना होगा.
मार्केट में कब आएगा i Phone 15
कई सारे लोग iPhone 15 का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन उन लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा किटी रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रीन सप्लाई की दिक्कत की वजह से इस सीरीज के प्रो मॉडल सीमित संख्या में ही निकाले जाएंगे. वहीं बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट के मुताबिक यह फोन अक्टूबर में मार्केट में आ जाएगा. इस देरी की वजह से कंपनी की सितंबर सेल पर काफी असर देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2020 में iPhone 12 को भी देर से मार्केट में उतारा गया था और इसकी वजह थी कोविड-19. वहीं इस साल iPhone 15 के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
क्यों हो रही है देरी?
आपको बता दें कि अगर i Phone 15 pro और i Phone 15 Pro Max अगर सितंबर में आ भी गए तो यह काफी कम संख्या में निकाले जाएंगे. दरअसल ऐपल के स्क्रीन सप्लायर्स टेक्नोलॉजी में बदलाव कर रहे हैं जिसकी वजह से बेजल की चौड़ाई को हल्का कम किया जाएगा.