IRCTC Facilities: यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन लेट होने पर अब आईआरसीटीसी Free देगी आपको ये खास सुविधाएं, देखें पूरी जानकारी

 
IRCTC Facilities: यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन लेट होने पर अब आईआरसीटीसी Free देगी आपको ये खास सुविधाएं, देखें पूरी जानकारी

IRCTC Facilities: एक रेल यात्री के तौर पर आपके क्या अधिकार हैं, बहुत ही कम लोगों को इस बारे में जानकारी होती है. यह भी हो सकता है कि आपको तो इस बारे में पता हो, लेकिन आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को इस बारे में जानकारी न हो. ऐसे में आपको उन लोगों से भी यह जानकारी जरूर शेयर करनी चाहिए.

ट्रेन लेट होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी

अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही है, तो आईआरसीटीसी आपको कुछ मील जैसे खाना और कोई ड्रिंक ऑफर करती है. यह मील आईआरसीटीसी द्वारा आपको मुफ्त में दिया जाता है. ऐसे में आप बिल्कुल भी यह न सोचें कि आप मुफ्त मील क्यों लें. यह आपका अधिकार है. इंडियन रेलवे में ट्रेन के लेट होने पर आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और जलपान दिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

जानें कब मिलती है यह सुविधा

ऐसा नहीं है कि आधा घंटा लेट होने पर यात्रियों को मुफ्त मील की सुविधा दी जाती है. आईआरसीटीसी की कैटरिंग पॉलिसी के इस नियम के तहत अगर ट्रेन अपने समय से दो घंटे या इससे ज्यादा लेट है, तो एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को यह सुविधा दी जाती है.

IRCTC द्वारा दी जाती हैं ये सुविधाएं

अगर ट्रेन अपने तय वक्त से दो घंटे से ज्यादा लेट है, तो आईआरसीटीसी की पॉलिसी की अनुसार यात्रियों को ये सुविधाएं दी जाती हैं.
चाय या कॉफी
दो बिस्किट, चाय/कॉफी किट, चाय/कॉफी, पाउडर दूध का पैकेट

नाश्ता/शाम की चाय

चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन/व्हाइट), एक बटर चिपलेट, फ्रूट ड्रिंक का एक टेट्रा पैक, चाय/कॉफी किट, चाय/कॉफी, पाउडर दूध का पैकेट दिया जाता है.

लंच/डिनर

आईआरसीटीसी द्वारा लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट दिया जाता है. या फिर 7 पूड़ी, मिक्स वेज/आलू भाजी, आचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट दिया जाता है.

अगर आपको ये खबर आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Paytm से अब घर बैठे पाएं 2 लाख रुपए का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story