IRCTC: एक PNR नंबर पर आप कितनी टिकट कर सकते हैं बुक, जानें नियम

 
IRCTC: एक PNR नंबर पर आप कितनी टिकट कर सकते हैं बुक, जानें नियम

IRCTC: रेल में यात्रा करने वाले लोगों के लिए तत्काल से कंफर्म ई-टिकट बुक किसी लॉटरी से कम नहीं होता, क्योंकि ऐसा कम ही होता है कि आप को तत्काल में कंफर्म टिकट मिल जाए. तत्काल ई-टिकट की बुकिंग के कुछ ऐसे नियम हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. ऐसा ही एक नियम PNR से जुड़ा हुआ है. क्या आपको पता है कि एक PNR पर कितने लोगों की टिकट बुकिंग हो सकती है? आइए आज इसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

ये है नियम

नियमों के अनुसार तत्काल ई-टिकट पर प्रति PNR अधिकतम चार यात्रियों को बुक किया जा सकता है. मतलब ये कि आप एक PNR पर चार लोगों के लिए टिकट ले सकते हैं. हालांकि, चार्जेज आपको सभी चार टिकट के देने होंगे.

आपको बता दें कि प्रति यात्री तत्काल टिकट चार्ज सामान्य टिकट के मुकाबले ज्यादा होता है. कन्फर्म तत्काल टिकटों को रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं होता है. वहीं, वेटिंग लिस्ट वाले की टिकट रद्द होने पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार चार्ज काटा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

IRCTC

IRCTC: एक PNR नंबर पर आप कितनी टिकट कर सकते हैं बुक, जानें नियम

हाल ही में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. IRCTC की ऐसी यूजर आईडी जो आधार से लिंक नहीं है, उससे अब एक माह में 6 की बजाए 12 टिकट की बुकिंग हो सकेगी. वहीं, आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : किसानों को मछली पालन करने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है सरकार, करें अप्लाई और शुरू करें मोटी कमाई

Tags

Share this story