IRCTC Tour Package: कश्मीर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो आया है IRCTC का शानदार टूर पैकेज, जानिए कहां-कहां मिलगे घूमने का मौका?

 
IRCTC Tour Package: कश्मीर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो आया है IRCTC का शानदार टूर पैकेज, जानिए कहां-कहां मिलगे घूमने का मौका?

IRCTC Tour Package: अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिनों में कश्मीर दर्शन करने को मिलेगा। आइए जानते हैं पैकेज की बुकिंग से लेकर किराए तक की सारी डिटेल्स।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1605913581152636930?s=20&t=zINg68AAhvWCAbGEvgq_PQ

अगर आप फरवरी के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान कप रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी. आपको हवाई जहाज से विशाखापट्टनम से कश्मीर ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कहां -कहां मिलेगा घूमने का मौका

5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज के लिए आपको 24 फरवरी को विशाखापट्टनम से फ्लाइट लेनी होगी. उसके बाद आपको फ्लाइट से श्रीनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के लिए आप 10 मार्च और 24 मार्च को भी बुकिंग करा सकते हैं पहले दिन आपको विशाखापट्टनम से श्रीनगर ले जाया जाएगा. आप शाम को श्रीगर पहुंचेंगे. वहां पहुंचते ही होटल में चेक-इन करवा दिया जाएगा. इसके बाद आपको पहला दिन आराम करने को मिलेगा. दूसरे दिन आपको श्रीनगर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आप श्रीनगर से गुलमर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. चौथे दिन आपको गुलमर्ग से पहलगाम और फिर शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. पांचवें दिन आपको श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा और शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. इसके बाद छठे दिन आपको श्रीनगर से विशाखापट्टनम फ्लाइट द्वारा भेजा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल

आपके प्लेन टिकट का किराया, होटल में नाइट स्टे और 1 दिन हाउस बोट का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल है। वहीं, IRCTC द्वारा आपके डिनर और ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया जाएगा।  बता दें, इस पैकेज के तहत केवल 29 सीटें उपलब्ध हैं। अगर आप इस टूर पर जाना चाहते हैं तो फटाफट बुकिंग करा लें।

ये भी पढ़ें- Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story