Currency News: कही आपके पास रखा 500 का नोट नकली तो नहीं ? कौन से नोट हैं फर्जी, PIB ने दी अहम जानकारी

 
Currency News: कही आपके पास रखा 500 का नोट नकली तो नहीं ? कौन से नोट हैं फर्जी, PIB ने दी अहम जानकारी

500 Rupees Note News: आपके पास भी 500 रुपये का नोट है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।  पीआईबी ने 500 रुपये के नोट को लेकर जरूरी जानकारी दी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई फेक दावे किए जा रहे हैं। आइए आपको 500 रुपये के नोट से जुड़ी एक पोस्ट की सच्चाई के बारे में बताते हैं-

जानें क्या है वायरल खबर?

आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जिस भी नोट में हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास में ना होकर बल्कि गांधी जी की तस्वीर के पास है वह नोट फर्जी हैं।  

PIB ने किया ट्वीट

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1542049902196576256?s=20&t=4zxrc5_NRuc6QvEgAgyLNw

PIB Fact Check ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी है. पीआईबी ने लिखा है कि एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है।

WhatsApp Group Join Now

कोई भी करा सकता है फैक्ट चेक

अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं।  इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं।

फर्जी मैसेज से रहें सावधान

पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story