ITR VERIFICATION: इन तरीकों से करें आईटीआर को वेरीफाई वरना हो जाएगा नुकसान

 

ITR VERIFICATION: आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार लोगों को कह रहा है कि डेडलाइन का इंतजार न करें और बिना देरी किए फटाफट अपना आईटीआर फाइल कर दें।फिलहाल ITR भरने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 है।आम जनता के पास अब सिर्फ 6 दिन बचे है। इसको लेकर न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने रेवेन्यु आफिसर के हवाले से बताया है कि सरकार अब डेडलाइन बढ़ाने को लेकर कोई विचार नही कर रही है।ऐसे में अगर आप आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका सत्यापन (ITR VERIFICATION) किया जाना जरूरी है।आयकर कानूनों के अनुसार, यदि आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के भीतर सत्यापित नहीं किया जाता है तो इसे वैध नहीं माना जाएगा।कोई भी करदाता आईटीआर को छह तरीकों से सत्यापित कर सकता है। इसमें पांच तरीके इलेक्ट्रॉनिक हैं। जब आईटीआर के ऑडिट की आवश्यकता नहीं होती है तब इन छह तरीकों से सत्यापन किया जा सकता है।

ITR-V रसीद के जरिए

आप अपने कर रिटर्न को सत्यापित करने के लिए कर विभाग को आईटीआर-वी (ITR-V receipt) की एक हस्ताक्षरित कॉपी भेज सकते हैं। लेकिन इस पर नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर होना चाहिए और इसे सामान्य डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। आईटीआर-वी को कुरियर न करें। स्पीड पोस्ट के लिए सीपीसी बंगलूरू का पता है।आपका आईटीआर प्राप्त हो जाने के बाद आपको पंजीकृत फोन नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

नेट बैंकिंग के जरिए ITR VERIFICATION

नेट बैंकिंग (net banking) के जरिए कर रिटर्न को सत्यापित करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर ई-वेरीफाई पेज के नेट बैंकिंग विकल्प के तहत उस बैंक का चयन करें जिसमें आपके पास नेट बैंकिंग का विकल्प है। आपको बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। लॉग इन करने के बाद, प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ई-सत्यापन विकल्प चुनें।

आधार कार्ड के जरिए

इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होने के साथ साथ आधार और पैन कार्ड भी लिंक होना जरूरी है। इसके बाद My Account' में जाकर 'e-verify return' पर क्लिक करें और फिर 'I would like to generate Aadhaar OTP to e-verify my return' ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट वाला एक ओटीपी आ जाएगा।बॉक्स में ओटीपी एंटर करें और इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपका आईटीआर वेरिफाइ हो जाएगा।

बैंक एटीएम के जरिए ITR VERIFICATION

सात बैंक एटीएम कार्ड के जरिए e-verification की सुविधा देते हैं। ये बैंक हैं कोटक महिंद्रा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक। यदि आपका खाता इन बैंकों में है और आपका पैन नंबर (PAN Card) भी लिंक है, तो आप अपने बैंक एटीएम कार्ड का उपयोग करके ईवीसी उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, अपने बैंक के एटीएम पर जाएं और अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें। अपना एटीएम पिन दर्ज करें और आयकर फाइलिंग के लिए ईवीसी जेनरेट करें का विकल्प चुनें। अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ईवीसी भेजा जाएगा।

डीमैट खाते के जरिए

जिन करदाताओं का डीमैट खाता (demat account) प्री-वैलिडेटेड और EVC सक्षम है, वे इसके माध्यम से आईटीआर वेरीफाई (ITR VERIFICATION) कर सकते हैं। ई-सत्यापन के पेज पर 'Through Demat Account' चुनें और 'Continue' पर क्लिक करें। अब EVC जेनरेट होगा और आपके मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। प्राप्त ईवीसी दर्ज करें और ई-सत्यापन पर क्लिक करें।

बैंक खाते के जरिए

आईटीआर सत्यापित (ITR VERIFICATION) करने का तीसरा विकल्प आपका बैंक खाता (bank account) है। आपको अपने बैंक खाते के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVC) उत्पन्न करना है। इसके लिए आपके पास एक प्री-वैलिडेटेड बैंक खाता होना चाहिए। ध्यान रहे कि आयकर रिफंड प्राप्त करने के लिए बैंक खाते का प्री-वैलिडेट होना आवश्यक है।

Tags

Share this story