comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसJeevan Akshay Policy: एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करें अपना पैसा, बुढ़ापा कटेगा आराम से

Jeevan Akshay Policy: एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करें अपना पैसा, बुढ़ापा कटेगा आराम से

Published Date:

Jeevan Akshay Policy: कई भारतीय अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं। इनमें ईपीएफ, पोस्ट बैंक योजनाओं और एलआईसी योजनाओं जैसे निवेश विकल्प शामिल होते हैं। मगर सरकारी और देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा कंपनी (एलआईसी) की एक योजना ऐसी है, जिसके बारे में जान कर आप किसी अन्य ऑप्शन की तरफ शायद ही देखना पसंद करें। आगे जानिए इस योजना की डिटेल…

Jeevan Akshay Policy

एलआईसी ने इस योजना का नाम जीवन अक्षय(Jeevan Akshay Policy) रखा है, जो सिर्फ एक बार निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न देती है। लाभार्थी की मृत्यु तक रिटर्न आते रहेंगे और हर महीने पेंशन के रूप में एक निश्चित राशि मिलती रहेगी। जीवन अक्षय योजना में एक बार निवेश करने के बाद आपको निर्धारित अवधि के बाद मासिक या तिमाही या वार्षिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। दरअसल एलआईसी भी आपके पैसे से ब्याज प्राप्त करेगी ताकि आपको पेंशन दी जाए।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कौन कर सकता आवेदन

यदि आप 30 से 85 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं तो आप जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy)खरीद सकते हैं। इस योजना में आप आराम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

Jeevan Akshay Policy

योजना में सिंगल प्रीमियम के रूप में न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख रुपये है। यानी आपको कम से कम 1 लाख रु का निवेश करना ही होगा।अच्छी बात यह है कि जीवन अक्षय पॉलिसी में संयुक्त निवेशक भी निवेश कर सकते हैं।

हालांकि, प्रत्येक निवेशक को व्यक्तिगत रूप से कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा।जितना अधिक आप निवेश करेंगे आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।

Jeevan Akshay Policy देती है एन्युटी ऑप्शन

एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी में 10 से अधिक उपलब्ध एन्युटी ऑप्शन प्रदान किए जाते हैं। पॉलिसी लेने की शुरुआत में ही पॉलिसीधारक को गारंटीड एन्युटी रेट मिलती है। आपके द्वारा चुने गए विकल्प के आधार पर निवेश का रिटर्न थोड़ा भिन्न होता है।

कितने निवेश पर कितनी पेंशन

इस उदाहरण में हम विचार कर रहे हैं कि एक निवेशक ने जीवन अक्षय पॉलिसी (Jeevan Akshay Policy) में एक बार में 9,16,200 रुपये जमा किए। मोटे तौर पर, निवेश लगभग 9 लाख रुपये है। निवेशकों को उनके निवेश से प्रति माह 6,859 रुपये रिटर्न या पेंशन के रूप में मिलेगा। इसी तरह उन्हें सालाना 86,265 रुपये या छमाही आधार पर 42,008 रुपये या तिमाही आधार पर 20,745 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: JEEVAN MANGAL POLICY- महज 60 रूपये लगाने से मिलेगी सुरक्षा की गारंटी, जानिए LIC की नई पॉलिसी

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...