Jharkhand Budget 2022: आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट आज हुई पेश, वित्त मंत्री बोले-'पिछले दो सालों में गिरी विकास दर'

 
Jharkhand Budget 2022: आर्थिक सर्वेक्षण  रिपोर्ट आज हुई पेश, वित्त मंत्री बोले-'पिछले दो सालों में गिरी विकास दर'

Jharkhand Budget 2022: केंद्र और राज्य सरकार हर साल अपना बजट जनता के सामने पेश करती है, जिसमें वह सालभर के सारे सरकारी खर्चों का ब्योरा देती है. वहीं झारखंड सरकार कल यानि 3 मार्च को अपने राज्य का बजट पेश कर बताएगी कि वह कौन से विभाग में कितना पैसा खर्च करेगी. आज यानि बुधवार को सरकार ने विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कर दी है.

इस सत्र के दौरान प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2021-2022 के तीसरे अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद होगा. इसके अलावा इससे संबंधित विनियोग विधेयक भी पेश होगा. वहींं आज सदन में सरकार के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने यह रिपोर्ट पेश कर बताया कि झारखंड का जीएसडीपी देश के सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत से भी कम है.

WhatsApp Group Join Now

'कोरोना के कारण विकास दर में आई कमी'

फिर वह आगे कहते हैं कि कोरोना वायरस के कारण पिछले दो वर्षों में विकास दर में गिरावट आई है, क्योंकि लाकडाउन में कृषि, वानिकी, मछली पकड़ने, बिजली गैस, जल आपूर्ति को छोड़कर अन्य क्षेत्र के उत्पादन मूल्य में संकुचन की बात निकलकर आई है.

आपको बताते चलें कि संसदीय नियम के मुताबिक, बजट पेश करने से पहले सरकार द्वारा सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाता है. जिसमें आने वाले बजट की झलक भी दिख जाती है. हालांकि इस सत्र के दौरान यह अंदाजा लग जाता है कि सरकार कौन सी योजना पर फोकस दे रही है या फिर बजट में क्या कुछ खास होने वाला है.

Gangubai Kathiawadi Box Office Collection: वर्कर से सोशल वर्कर बनने तक का सफर दर्शाती है ये फिल्म

https://youtu.be/nldndoixxo8

ये भी पढ़ें: 3 मार्च को हेमंत सरकार पेश करेगी बजट, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान

Tags

Share this story