Jharkhand Budget 2022: 3 मार्च को हेमंत सरकार पेश करेगी बजट, जानिए क्या हो सकते हैं बड़े ऐलान

Jharkhand Budget 2022: झारखंड की सरकार 3 मार्च 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें, प्रदेश के फाइनेंस मिनिस्टर रामेश्वर उरांव विधानसभा में बजट पेश करेंगे. वहीं हर बार की तरह इस बार भी बजट से की कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soran) का इस बार का बजट खासतौर पर गरीब और छोटे किसानों पर केंद्रित हो सकता है.
किसानों को मिल सकती है राहत
हेमंत सरकार से इस वर्ष ये उम्मीद लगाई जा रही है कि बजट से किसानों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि प्रदेश के 9 लाख किसानों को कर्ज माफी के दायरे में शामिल किया जाना था. इनमें से 5 लाख किसानों को 50 हजार रुपये तक की कर्ज माफी के लिए पिछले बजट में राहत दी गई थी.
इसी के साथ उम्मीद है कि इस बार झारखण्ड बजट 2022 में चार लाख किसानों की 1 लाख तक की ऋण माफी का प्रावधान किया जा सकता है. इनके अलावा किसानों को सिंचाई, बीज और अन्य संसाधन हेतु अतिरिक्त बजट अलॉट किया जा सकता है.
शिक्षा और स्वास्थ्य से जुडी बड़ी घोषणाएं

वहीं ये भी कयास लगाया जा रहा है कि सरकार के इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसी के साथ बेरोजगारी दूर करने के लिए करोड़ो का बजट अलॉट किए जाने की उम्मीद है.
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए हो सकती हैं कई बड़ी घोषणा
बताते चलें कि सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए कई नई योजनाओं को शुरू करने पर विचार कर सकती है. वहीं बजट में आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रो, स्कूलों-कॉलेजों को लेकर भी कई एलान किए जा सकते हैं. ग्रामीण इलाकों की सड़क निर्माण के लिए भी घोषणाएं की जा सकती हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा बजट में सरकारी स्कूलों के रीनोवेशन के लिए प्रावधान किया जा सकता है.