Kisan Drone Subsidy Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए तक की मिलेगी सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी

 
Kisan Drone Subsidy Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए तक की मिलेगी सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी

Kisan Drone Subsidy Scheme: केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए ड्रोन योजना की शुरुआत कर दी है. उन्नत खेती करने के करने के लिए ड्रोन की इस तकनीक से किसानों को बहुत फायदा होगा. सरकार की तरफ से ड्रोन योजना के द्वारा मात्र सात से नौ मिनट में एक एकड़ (0.40 हेक्टेयर) खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकता है. इससे किसानों के वक्त और श्रम दोनों की बचत होगी. सरकार की तरफ से किसान ड्रोन की खरीद पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी देने की घोषणा की गई है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.

5 लाख रुपये की दी जाएगी सब्सिडी

कृषि मंत्रालय की तरफ से हाल ही में की घोषणा में कहा गया कि किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार एससी-एसटी, छोटे और सीमांत, महिलाओं और पूर्वोत्तर राज्यों के किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 50% या अधिकतम 5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसके साथ ही अन्य किसानों के लिए 40 प्रतिशत या अधिकतम 4 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार किसानों की सुविधा, लागत कम करने और आय बढ़ाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है.

WhatsApp Group Join Now

FPO को मिलेगी 75% सब्सिडी

कृषि में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए और इस क्षेत्र के किसानों और अन्य हितधारकों के लिए ड्रोन तकनीक को सस्ता बनाने के लिए, कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM) के तहत मान्यता प्राप्त कृषि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट या कृषि विज्ञान केंद्र को 100 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी. किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को किसानों के खेतों पर दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन की खरीद के लिए 75% की दर से सब्सिडी प्रदान की जा रही है.

Kisan Drone Subsidy Scheme

Kisan Drone Subsidy Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए 5 लाख रुपए तक की मिलेगी सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी
Image Credits: Ani/Twitter

यहां मिलेगा ड्रोन

सरकार की तरफ से लगभग दस लाख रुपये लागत वाले ड्रोन को कृषि विज्ञान केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा किसान, कृषक उत्पादक समूह, महिलाएं या किसान महिला समूह स्टार्टअप के लिए भी इसे अपना सकेंगे. अन्य व्यक्ति भी अगर इसे रोजगार के रूप में अपनाना चाहे, तो उसे सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी.

ड्रोन चलाने के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

सरकार के द्वारा किसानों को ड्रोन के चलाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि महाविद्यालयों में निःशुल्क प्रशिषण दिया जाएगा. जिससे आप बहुत जल्द ड्रोन की तकनीक सीखकर अपने खेतों में उपयोग कर सकेंगे. इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : काम की बात : क्या आपको पता है अपने Credit Card से कितने तरह के फायदे नहीं ले पाते आप, जानें तुरंत और करें बड़ी बचत

Tags

Share this story