जानिए, किस बैंक में रुपया Fixed Deposit करने पर मिल रहा है अच्छा खासा रिटर्न

 
जानिए, किस बैंक में रुपया Fixed Deposit करने पर मिल रहा है अच्छा खासा रिटर्न

Fixed Deposit: आधुनिक युग में पैसा निवेश के कई अन्य तरीके आने के बाद भी FD (फ़िक्स्ड डिपॉजिट) सबसे अधिक प्रचलन में है, और लोग इस पर आंख मूंद कर भरोसा भी करते हैं. निवेशक बैंकों में सबसे कम समय 7 दिन व अधिकतम समय 10 साल तक FD कराकर अपना धन निवेश कर सकते हैं. ब्याज दर भी निवेश अवधि के अनुसार ही तय की जाती है. ऐसे में यदि आपके मन में भी 1 साल के लिए FD कराकर अपना धन निवेश करने का विचार आ रहा है, तो यह बहुत अच्छा मौका है FD में निवेश का, क्योंकि इस वक्त कई सारे बैंक इस पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. आपके साथ 1 साल की FD पर सबसे अधिक ब्याज देने वाली 5 बैंकों की जानकारी साझा करते हैं.

आम निवेशकों के लिए बंधन बैंक 5.25% की तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10,000 रुपए जमा करने पर 10535.43 रुपए रिटर्न करेगी, आईडीएफसी बैंक भी बंधन के समान रिटर्न देगी, वहीं डीसीबी बैंक 5.55% की तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10,000 जमा राशि पर 10566.66 रुपए रिटर्न करेगी, इंडसइंड बैंक 6% तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10,613 रुपए रिटर्न करेगी, आरबीएल बैंक भी इंडसइंड बैंक के समान ही रिटर्न देगी.

WhatsApp Group Join Now

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक्सिस बैंक 5.25% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10535.43, आईडीएफसी बैंक 5.25% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10535.43, डीसीबी बैंक 5.55% की चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10566.66, इंडसइंड बैंक 6% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10613.64, आरबीएल बैंक 6% चक्रवृद्धि ब्याज दर से 10613.64 का रिटर्न देगी.

ब्याज में होगी बढ़ोतरी

बैंकों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान FD के ब्याज दरों में भारी कटौती की गई थी. लेकिन अब फिर से पहले की तरह अधिक ब्याज दिया जाएगा. आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी व कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा हाल ही में FD पर ब्याज बढ़ाया भी गया है.

Tags

Share this story