सोने में लौटी भारी चमक! 22 कैरट सोना पहुंचा ₹45,330 तो 24 कैरट सोना हुआ 49,800 हज़ार, जानें अपने शहरों का हाल

 
सोने में लौटी भारी चमक! 22 कैरट सोना पहुंचा ₹45,330 तो 24 कैरट सोना हुआ 49,800 हज़ार, जानें अपने शहरों का हाल

Gold Price Today: बीते दिनो से सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल जारी हैं. (Gold Price), जिससे सोना खरीदने का मन बना रहे लोगो की जेब को आज हालांकि धीमी मार पड़ती हुई नज़र आ रही है. (Gold Price in India) बतादें, गुड़ रिटर्न्स के अनुसार आज सोना प्रति 10 ग्राम 22 कैरट की कीमत बीते दिन के मुक़ाबले 200 रुपए की भारी उछाल के साथ 45,330 रुपए आ पहुंची है. हालांकि चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है और प्रति किलो चांदी की कीमत 200 रूपये की धीमी गिरावट के साथ 59,800 रूपये आ पहुंची हैं.

जानें अपने शहर का हाल

City 22 Carat Gold Today 24 Carat Gold Today
Chennai ₹43,740 ₹47,720
Mumbai ₹45,330 ₹46,330
Delhi ₹45,650 ₹49,800
Kolkata ₹45,550 ₹48,250
Bangalore ₹43,500 ₹47,460
Hyderabad ₹43,500 ₹47,460
Kerala ₹43,500 ₹47,460
Pune ₹44,670 ₹47,820
Vadodara ₹44,840 ₹47,310
Ahmedabad ₹44,380 ₹47,900
Jaipur ₹45,400 ₹47,700
Lucknow ₹45,650 ₹49,800
Coimbatore ₹43,740 ₹47,720
Madurai ₹43,740 ₹47,720
Vijayawada ₹43,500 ₹47,460
Patna ₹44,670 ₹47,820
Nagpur ₹45,330 ₹46,330
Chandigarh ₹44,900 ₹47,500
Surat ₹44,380 ₹47,890
Bhubaneshwar ₹43,740 ₹47,590
Mangalore ₹43,500 ₹47,460
Visakhapatnam ₹43,500 ₹47,460
Nashik ₹44,670 ₹47,820
Mysore ₹43,500 ₹47,460

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा. आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता. असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

ये भी पढ़ें: 2,000 साल पुराने खजाने को ढूंढ रहा तालिबान, जानें इस पिटारे का राज

Tags

Share this story