पिछले दो दिनों में बढ़े सोने के भाव, जानिए होली के बाद दाम में क्यों हो सकता है इजाफा

 
पिछले दो दिनों में बढ़े सोने के भाव, जानिए होली के बाद दाम में क्यों हो सकता है इजाफा

Gold Price Latest: होली का त्योहार नजदीक होने सेे सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में सोने (Gold) के दाम बढ़े हैं. वहीं 27 मार्च को 22 कैरट वाले सोने के दाम 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 44,050 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया फिर आज यानि रविवार को 22 कैरट वाले सोने के दाम 10 रुपये बढ़ने से 44,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. बता दें कि आने वाले समय शादियों का सीजन आने वाला है इन दिनों सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है.

चांदी की कीमतों में भी पिछले दिनों में गिरावट दर्ज की गई है. चांदी का भाव 22 मार्च को एमसीएक्स पर 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था. इससे पिछले सत्र में यह 67,527 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. चांदी के भाव में बीते सप्ताह 2722 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट दर्ज की गई है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं दिल्ली में आज 22 कैरट वाले सोने का भाव 44,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है और 24 कैरट वाले सोने का भाव 48,060 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं मुंबई में 22 कैरट वाले सोने का भाव 42,990 रुपये प्रति दस ग्राम है और 24 कैरट वाले सोने का भाव 43,990 पर पहुंच गया है.

ऐसे होता है सोने की कीमत में इजाफा

हर देश के सेंट्रल बैंक के साथ इन समय ऐसा होता है कि वहां सारा भंडारण नहीं हो पाता है, ऐसा होने से सोने की कीमतों में तेजी से अस्थिरता आ जाती है. कम शब्दों में कहें तो यह मांग देश के केन्‍द्रीय बैंकों से ही निकलती है. जब मांग, उम्‍मीद की गई मांग से ज्‍यादा बढ़ जाती है तो केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की कीमतों में इजाफा कर दिया जाता है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतें बढ़त के साथ बंद हुई. ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार को सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.43 फीसद या 7.40 डॉलर की  बढ़त के साथ 1,734.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव शुक्रवार को 0.32 फीसद या 5.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,732.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: एयरलाइंस एयर इंडिया को लेकर उड्डयन मंत्री बोले, निजीकरण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं

Tags

Share this story