LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 10 दिन के अंदर 50 रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितने का हुआ

 
LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 10 दिन के अंदर 50 रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानें अब कितने का हुआ

Gas Cylinder Price Rise: घर का खर्चा करें तो संभाल के क्योंकि एलपीजी गैस के उपभोक्ताओं की जेब पर अब बोझ बढ़ने जा रहा है. रसोई गैस के सिलेंडर (LPG) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. 1 फरवरी और 4 फरवरी को इसके रेट बढ़ाकर 719 रुपये कर दिए गए थे. यानी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. और एक बार फिर 10 दिन के अंदर एलपीजी की दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब एक सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़ाकर 794 रुपये कर दिए गए हैं .

आज से दिल्ली में LPG सिलेंडर का रेट 794 रुपये हो गया है, यानी सिर्फ फरवरी में LPG सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ चुके हैं. एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर को छू रही है. अब लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ना शुरू हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

एक महीने में 100 रुपये की हुई बढ़ोतरी

दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 644 किया गया ​था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई. यानी एक महीने के अंदर 100 रुपये बढ़ोतरी की गई थी.

जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाईं गईं. जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी. फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में तो बढ़ोतरी नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध हो रही थी. 

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. यहां से आपको सभी सिलेंडर की कीमतों के बारे में पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर आया उछाल, जानें कहां क्या है रेट

Tags

Share this story