Kotak Mahindra Bank ने ग्राहकों को दी ये बड़ी खुशखबरी, जानें तुरंत और कमाएं तगड़ा मुनाफा

Kotak Mahindra Bank : कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी खुशखबरी का ऐलान किया है जिसके सुनते ही ग्राहक खुशी से झूम उठेंगे.अगर Kotak Mahindra Bank में डिपॉजिट कराई रखी है या कराने वाले हैं तो पहले के मुकाबले अब ज्यादा मुनाफा मिलेगा . जी हां बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से..
इतनी बढ़ी हैं ब्याज दरें
बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50 प्रतिशत ब्याज दर और 31 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है. इसी तरह 91 दिनों से 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर, कोटक महिंद्रा बैंक 3.50 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 180 दिनों से 363 दिनों तक की डिपॉजिट पर बैंक ने अपनी पिछली ब्याज दर 4.75 प्रतिशत बनाए रखी है.
Kotak Mahindra Bank

वहीं, 364 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.25 प्रतिशत बनी रहेगी. वहीं, 365 दिनों से 389 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत कर दी गई है. यह 10 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि है.
बैंक 390 दिनों (12 महीने और 25 दिन) से 3 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 5.90 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा.
इस खबर को जनहित में जरूर शेयर करें.