Ladli Laxmi Yojana: इस राज्य की सरकार ने चलाई बेटीयों के लिए खास स्कीम,21 साल वर्ष पूरे होने पर मिलेगी 1 लाख से भी ज्यादा की रकम

 
Ladli Laxmi Yojana: इस राज्य की सरकार ने चलाई बेटीयों के लिए खास स्कीम,21 साल वर्ष पूरे होने पर मिलेगी 1 लाख से भी ज्यादा की रकम

Ladli Laxmi Yojana: भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारे महिलाओं और बच्चियों के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आती रहती है। इन सभी स्कीम का मकसद यह है कि देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. ऐसी ही एक स्कीम का नाम है लाडली लक्ष्मी योजना(Ladli Laxmi Yojana) यह स्कीम की शुरुआत साल 2007 में की गई थी।इस योजना को मध्य प्रदेश की सरकार ने शुरू किया था जिसके मुताबिक राज्य सरकार बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहती है।हाल ही में सरकार ने इस योजना के 15 साल पूरे होने पर लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की भी शुरुआत की है. हम आपको इस योजना के डिटेल्स बताते हैं. इसके साथ ही यह भी जानकारी देते हैं कि कौन लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Ladli Laxmi Yojana के फायदे

इस स्कीम के तहत बच्ची के जन्म के बाद लगातार पांच सालों तक आपको 6 हजार रुपये सरकार द्वारा दिए जाते हैं. इसके साथ ही बच्ची के क्लास 6 में पहुंचने पर सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है।बच्ची के शादी की उम्र होने पर यानी 21 साल की आयु होने पर सरकार इस योजना के तहत 1 लाख रुपये की राशि एकमुश्त बच्ची को देती है।हालांकि अब सरकार ने 25 हजार रुपये बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now

योजना के लिए क्या है योग्यता

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्ची की माता-पिता के आय इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए यानी करदाता लोग इस योजना के पात्र नहीं हैं. इसके साथ ही बच्ची के माता पिता के पास मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

कैसे करें आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. आप योजने के लिए आवेदन करने के लिए https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।

Ladli Laxmi Yojana के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड
माता-पिता का पहचान पत्र
बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
बैंक खाते की जानकारी
पैन कार्ड नंबर
स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
गोद लेने का प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें: 100 Rupee Note Scheme: मामूली नहीं है सौ का ये नोट, इसे बेचकर पैसों से भर जाएगी पैंट की सारी जेब

Tags

Share this story