Jeevan Mangal Policy: ये पॉलिसी देगी आपको हजारों रुपये का सम एश्योर्ड, जानें निवेश करने का सही तरीका

 
Jeevan Mangal Policy: ये पॉलिसी देगी आपको हजारों रुपये का सम एश्योर्ड, जानें निवेश करने का सही तरीका

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की बहुत सी ऐसी पालिसी है जो रिस्क कवर उपलब्ध कराती है। लेकिन कम आय और प्रोटेक्शन लेने के इच्छुक लोगों के लिए उसकी जीवन मंगल पॉलिसी (Jeevan Mangal Policy) बेहद खास है।यह एक टर्म प्लान है। लेकिन इसकी खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर एल आई सी आपका पूरा पैसा वापस लौटा देती है जबकि दूसरे टर्म प्लान में ये सुविधा नहीं होती।इस पॉलिसी में न्यूनतम 60 रूपये के मंथली प्रीमियम पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है।इस टर्म प्लान में आप 50 हजार रुपए तक का प्रोटेक्शन ले सकते हैं।

कैसे जमा कर सकते हैं प्रीमियम

यह एक टर्म प्लान है। इसमें सालाना, छमाही, तिमाही, मंथली,15 दिन या फिर हर सप्ताह प्रीमियम जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 10 हजार और अधिकतम समय एश्योर्ड 50 हजार रुपए है।

Jeevan Mangal Policy: ये पॉलिसी देगी आपको हजारों रुपये का सम एश्योर्ड, जानें निवेश करने का सही तरीका

कौन ले सकता है Jeevan Mangal Policy

Jeevan Mangal Policy लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए।यह पॉलिसी बीमाधारक के 65 साल पूरे होने पर मैच्योर होती है। इसमें रेग्यूलर प्रीमियम प्लान के लिए टर्म 10 से 15 साल है तो वहीं सिंगल प्रीमियम प्लान के लिए टर्म 5 से 10 साल है।

WhatsApp Group Join Now

टैक्स में मिलती है छूट

इसमें निवेश करने से आपको इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। इसमें आपको 80C के तहत छूट मिलती है और प्रीमियम पर मिलने वाले पैसों पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता।

यह भी पढ़ें: SCSS- अगर चाहते हैं अपने पैसे को सुरक्षित रखना तो यहां करे निवेश, जानिए क्या है तरीका?

Tags

Share this story