LIC Policy: सभी वर्तमान को अच्छी तरह जीने तथा उनका व परिवार का भविष्य अच्छा रहे इसके लिए निवेश करते हैं. कई लोग बैंक में एफडी करते हैं तो कई पोस्ट ऑफिस व एलआईसी (LIC) में इन्वेस्ट करते हैं. पोस्ट ऑफिस व एलआईसी में इन्वेस्ट की गई रकम पर टैक्स में भी छूट मिलती है.
यदि आप भी कुछ बड़ा इन्वेस्ट कर भविष्य में अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) का प्लान नंबर 914 जबरदस्त रिटर्न देगा. इस स्कीम में आप हर महीने 5 हजार से भी कम रुपए जमा कर 1 करोड़ रुपए पा सकते हैं. ये रुपए आपके बुढ़ापे में काम आएंगे.इस बीच यदि आपकी डेथ होती है तो नॉमिनी को पूरा लाभ मिल जाएगा.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
क्या है ये LIC Policy
एलआईसी (Life Insurance Corporation) का प्लान नंबर 914 एक न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment plan) है. इसमें इन्वेस्ट करने के लिए निर्धारित उम्र 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक है. इसमें न्यूनतम 12 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष तक के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है.वहीं सम एश्योर्ड मिनिमम 1 लाख रुपए का होना चाहिए, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस एंडोमेंट प्लान में यदि आपने इन्वेस्ट किया है और पॉलिसी चलने के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा बेनिफिट मिल जाएगा.

ऐसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपए
यदि आपने 25 साल की उम्र में यह पॉलिसी ली है तो आपको 21 लाख रुपए का बीमा करवाना पड़ेगा. वहीं 35 साल के लिए टर्म लेना होगा, यानी 35 साल तक आपको तय प्रीमियम जमा करना होगा.इस प्लान में पहले साल आपको 57 हजार 11 रुपए जमा करने होंगे जो हर महीने के हिसाब से 4855 रुपए पड़ेंगे.
वहीं दूसरे साल से आपको 55 हजार 784 रुपए का प्रीमियम भरना होगा. यह महीने के हिसाब से 4751 रुपए होगा. यदि रेग्यूलर आप प्रीमियम भरते रहे तो 60 साल की उम्र में आपकी पॉलिसी मेच्योर हो जाएगी. इस दौरान आपको 1 करोड़ 2 लाख 37 हजार 500 रुपए मिलेंगे. तो इस प्लान में तुरंत निवेश करें और इस जानकारी को शेयर करें.
ये भी पढ़ें: HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अब फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें पूरी डिटेल
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट