LIC Policy: आ गई मौज! LIC की यह स्कीम बना रही है करोड़पति, बस करना होगा मामूली सा निवेश

 
LIC Policy: आ गई मौज! LIC की यह स्कीम बना रही है करोड़पति, बस करना होगा मामूली सा निवेश

LIC Policy: LIC इस समय दुनिया के टॉप-10 बीमा कंपनियों में से एक है. महंगाई के बढ़ते दौर में हर कोई कुछ ना कुछ करके पैसा जोड़ना चाहता है. हर किसी की प्राथमिकता अलग है. यही कारण है कि अब इंश्योरेंस कंपनियां भी इन्ही कोशिशों में लगी रहती है कि हर किसी की जरूरत के हिसाब वाली पॉलिसी उनके पास मौजूद हो या वह उस तरह की पॉलिसी को लॉन्च करें.

LIC (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के लाखों- करोड़ों लोग भरोसा करते हैं. इस कंपनी की प्लान पॉलिसी (Plan Policy) काफी बेहतर है, कंपनी वक्त-वक्त पर कई ऐसे प्लान लेकर आती है. जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग (Future Planning) करने में काफी मदद करता है.

WhatsApp Group Join Now

एलआईसी (LIC) का एक ऐसा ही प्लान आया है, जिसे पॉलिसी जीवन शिरोमणि (Jeevan Shiromani Plan) का नाम दिया गया है. इस प्लान में आप बहुत कम दिन में बहुत अच्छी सेविंग (Saving) कर सकते हैं. एलआईसी का यह प्लान नॉन लिंक्ड प्लान हैं. इस प्लान में ग्राहक को कम से कम 1 करोड़ रुपये तक का रिटर्न मिलता है.

इस पॉलिसी से मिलता है फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Support) जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी के दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है. तो डेथ बेनिफिट (Death Benefit) के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट (Financial Support) मिल सकता है. वहीं मैच्योरिटी (Maturity) पर एक साथ एकमुश्त राशि दी जाती है.

यह है स्कीम का बेनिफ़िट :-

  1. 14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल Sum Assured का 30-30 प्रतिशत पैसा मिलता है.
  2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल Sum Assured का 35-35 प्रतिशत पैसा मिलता है.
  3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल Sum Assured का 40-40 प्रतिशत पैसा मिलता है.
  4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल Sum Assured का 45-45 प्रतिशत पैसा मिलता है.

यह भी पढ़े: LIC Policy: अपनी पत्नी के लिए ख़रीदे एलआईसी की ये पॉलिसी, मिलेंगे लाखों रुपये

यह भी देखें:Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story