LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी को रिवाइव करने का मिल रहा है बेहतरीन मौका, कल है आख़िरी डेट

 
LIC Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी को रिवाइव करने का मिल रहा है बेहतरीन मौका, कल है आख़िरी डेट

LIC Policy: एलआईसी (LIC) अक्सर अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन अवसर निकलती रहती है. जिसके तहत वह आज भी दुनिया की टॉप-10 बीमा कंपनियों में शुमार है. एलआईसी द्वारा ग्राहकों को उनकी पॉलिसी को रिवाइव करने का यह आखिरी मौका है. यह उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो किसी कारणवश अपना प्रीमियम नहीं भर पाए हैं और उनकी पॉलिसी लैप्स हो गई है.

25 मार्च को है अंतिम तिथि

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) ने लैप्स्ड हो चुकी बीमा पॉलिसी को सस्ते में रिवाइव कराने के लिए एक खास अभियान चला रखा है. एलआईसी का यह अभियान 7 फरवरी का शुरू हुआ था, जो आगामी 25 मार्च को खत्म होने जा रहा है. यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए और जीवन बीमा को बहाल करने और अपने परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अवसर है.

WhatsApp Group Join Now

मिल रही है रियायतें ?

एलआईसी बीमाकर्ता ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म एश्योरेंस और हाई-रिस्क प्लान के अलावा अन्य के लिए देरी से किए गए भुगतान में छूट दी जा रही हैं. मेडिकल रिक्वायरमेंट में फ़िलहाल कोई छूट नहीं दी गई है. हेल्थ इंश्योरेंस और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान के भी विलंब शुल्क में रियायत दी जा रही है.

25 मार्च के बाद दोबारा शुरू किया जा सकता है?

एलआईसी (LIC) ने बताया है कि जो पॉलिसी प्रीमियम पेइंग टर्म के दौरान लैप्स हुई हैं. वैसी पॉलिसी को 25 माार्च तक दोबारा शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको लेट फाइन देना होगा. एलआईसी (LIC) ने इसके लिए एक खास कैंपेन भी शुरू किया है. जो 7 फरवरी से जारी है और कल यानि 25 मार्च तक चलेगा.

यह भी पढ़े: LIC Policy: महिलाओं के लिए एलआईसी ने निकाली यह खास पॉलिसी, मिलेगा आर्थिक लाभ

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story