Lic scheme: 3 गुना से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न, जानिए LIC की ये धांसू स्किम

 
Lic scheme: 3 गुना से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न, जानिए LIC की ये धांसू स्किम

Lic scheme: पैसा डबल करने के लिए आजकल लोगों के पास तमाम विकल्‍प मौजूद हैं, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम की अहमयित और विश्‍वसनीयता आज भी लोगों के बीच कायम है। LIC समय-समय पर ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स लेकर आता रहता है जो आपको गारंटीड रिटर्न देती हैं। अगर आप LIC में निवेश की प्‍लानिंग कर रहे हैं, तो LIC रेगुलर प्रीमियम यूनिट लिंक्ड प्लान, SIIP में पैसा लगा सकते हैं। सालाना 40 हजार रुपए सालाना 21 सालों तक जमा करना होगा। मैच्‍योरिटी पर आपको 3 गुना से ज्‍यादा रकम मिलेगी। आइए बताते आपको प्लान।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ऐसे होगा 3 गुना से ज्‍यादा का मुनाफा

4000 रुपए मासिक रूप से 21 सालों तक जमा करने पर आपका कुल निवेश 10,08,000 रुपए का होगा. जबकि वार्षिक रूप से प्रीमियम देने पर आप 21 सालों में कुल 8,40,000 रुपए का निवेश करेंगे. 21 साल बाद मैच्‍योरिटी पर आपको निवेशित रकम के अलावा 34,92,000 रुपए यानी करीब 35 लाख रुपए का मुनाफा होगा, जो आपकी निवेश की गई रकम से तीन गुना से भी ज्‍यादा होगा.

WhatsApp Group Join Now

क्‍या है SIIP

Systematic Investment Insurance Plan को SIIP कहा जाता है। LIC की SIIP प्‍लान में आपको 21 सालों तक प्रीमियम जमा करना होता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक रूप से प्रीमियम जमा कर सकते हैं। अगर आप इसमें वार्षिक प्रीमियम का विकल्‍प चुनते हैं तो आपको 40000 रुपए सालाना जमा करना होगा। छमाही का विकल्‍प चुनने पर 22000 रुपए, तिमाही का विकल्‍प चुनने पर हर तीन महीने में 12000 रुपए और मासिक का विकल्‍प चुनने पर आपको 4000 रुपए मासिक रूप से जमा करने होंगे। तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने के लिए 30 दिन का ग्रेस पीरियड और मासिक प्रीमियम के लिए 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Kisan Credit Card- किसानों को अब बिना गारंटी के मिलेगा लोन,जानिए पूरी डिटेल

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story