LIC Super Scheme: खुशखबरी! LIC की इस योजना में मैच्योरिटी पर बन जाएंगे लखपति, जल्दी करें निवेश कहीं देर ना हो जाएं

 
LIC Super Scheme: खुशखबरी! LIC की इस योजना में मैच्योरिटी पर बन जाएंगे लखपति, जल्दी करें निवेश कहीं देर ना हो जाएं

LIC Super Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीयों की पहली पसंद है. भारत के लोग बिना किसी संकोच के इस बीमा कंपनी (Insurance Company) में बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) लेते है. दुनिया की टॉप-10 बीमा कंपनियों में शुमार एलआईसी (LIC) पर लोगों का अटूट विश्वास हैं.

इस पॉलिसी का नाम धन रेखा पॉलिसी हैं, सिंगल प्रीमियम (Single Premium) या लिमिटेड प्रीमियम (Limited Premium) के लिए ली जा सकती है. कोई भी व्यक्ति विभिन्न पॉलिसी शर्तों के लिए भी धन लाइन पॉलिसी खरीद सकता है. इसमें हर महीने प्रीमियम का भुगतान कर मैच्योरिटी पर बड़ी रकम मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

यह पॉलिसी 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च की गई थी. सम एश्योर्ड (Sum Assured) पर गारंटीड एडिशन है. जो 50 रुपये प्रति हजार से लेकर 60 रुपये प्रति हजार तक है. अगली विशेष विशेषता सम एश्योर्ड के 125% तक का कवरेज है. यानी आपके द्वारा ली गई पॉलिसी राशि का 125% तक कवरेज पूरी पॉलिसी में मिलता रहेगा.

उदाहरण के तौर पर A ने पॉलिसी अवधि के रूप में 20 साल का कार्यकाल चुना है. अब A को सिर्फ 10 साल तक का प्रीमियम देना होगा.125 प्रतिशत के हिसाब से अब A को पूरी पॉलिसी अवधि के लिए 6.25 लाख रुपये तक का जीवन बीमा मिलता रहेगा. अगर A सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है.

तो उसे मासिक प्रीमियम के रूप में 3,84,116 रुपये, वार्षिक प्रीमियम के रूप में 4,615 रुपये या वार्षिक प्रीमियम के रूप में 54,251 रुपये का भुगतान करना होगा. इस तरह A को पूरी पॉलिसी के दौरान प्रीमियम के तौर पर 5,43,704 रुपये चुकाने होंगे. पॉलिसी के 10 साल पूरे होने पर A को पॉलिसी का 10% यानी पहले मनीबैक के रूप में 50,000 रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़े: LIC Policy: फायदा ही फायदा! एलआईसी की इस स्कीम में मिल रहा हैं, करोड़ों रुपये का रिटर्न

Tags

Share this story