LIC Update: धांसू योजना! इस योजना में कर दिया निवेश तो आपके बच्चे की जिंदगी हो जाएगी सेट, हर महीने मिलेंगे 2800

 
LIC Update: धांसू योजना! इस योजना में कर दिया निवेश तो आपके बच्चे की जिंदगी हो जाएगी सेट, हर महीने मिलेंगे 2800

LIC Update: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इस समय दुनिया के टॉप-10 बीमा कंपनियों में से एक है. महंगाई के बढ़ते दौर में हर कोई कुछ ना कुछ करके पैसा जोड़ना चाहता है. हर किसी की प्राथमिकता अलग है. यही कारण है कि अब इंश्योरेंस कंपनियां भी इन्ही कोशिशों में लगी रहती है कि हर किसी की जरूरत के हिसाब वाली पॉलिसी उनके पास मौजूद हो या वह उस तरह की पॉलिसी को लॉन्च करें.

तो आज हम आपके लिए लाए है एलआईसी (LIC) के “जीवन तरुण प्लान” नामक योजना जिससे आपकी मुराद पूरी हो सकती है. इस योजना की वजह ये है कि इस फंड में छोटे-छोटे इंवेस्टमेंट (Investment) से आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. LIC जीवन तरुण एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है.

WhatsApp Group Join Now

इस पॉलिसी में निवेश करने पर एलआईसी (LIC) प्रोटेक्शन और सेविंग दोनों तरह की सुविधाएं देती है. अधिकतर लोग एलआईसी (LIC) में निवेश में भी केवल इसी लिए करते है क्योंकि उनको इस पर भरोसा है की यहां उनका पैसा सुरक्षित रहेगा. उनके साथ किसी तरह की कोई ठगी नहीं हो पाएगी. बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को ध्यान में रखकर आप इस प्लान में निवेश कर सकते है.

इस प्लान का लाभ लेने के लिए आपके बच्चे की उम्र कम-से-कम 90 दिन होनी चाहिए. वहीं, इसके लिए अधिकतम आयु 12 वर्ष की होनी चाहिए. ऐसे में अगर आपके घर में भी किसी बच्चे की उम्र 12 साल से कम है. तो आप भी एलआईसी की इस योजना में इन्वेस्टमेंट के बारे में सोच सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस योजना गणित समझाते है.

अगर कोई भी व्यक्ति अपने 90 दिन से 1 साल से कम आयु के बच्चे के लिए हर माह करीब 2,800 रुपये का निवेश करता है. तो मेच्योरिटी पीरियड तक बच्चे के नाम पर करीब 15.66 लाख रुपये तक का फंड क्रीएट कर सकता है. यह पॉलिसी 25 साल में मेच्योर हो जाएगी. वहीं आपको हर महीने में 2,800 रुपये तक का निवेश आने वाले 20 सालों तक करना होगा.

वही पॉलिसीधारक (बच्चे) के 25 साल के पूरे होने पर इस पॉलिसी के तहत आपको पूरे बेनिफिट्स मिल जाएंगे. यह एक फ्लेक्सिबल प्लान (Flexible Plan) है. मेच्योरिटी के समय इस स्कीम पर आपको डबल बोनस (Double Bonus) भी मिलता है. आप कम-से-कम 75,000 रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: LIC Policy: फायदा ही फायदा! एलआईसी की इस स्कीम में मिल रहा हैं, करोड़ों रुपये का रिटर्न

यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story