LIC Update: जानिए क्यों शुरू करने जा रही हैं “एलआईसी” कम्पनी रोड शो ?
दुनिया के टॉप-10 में अपनी जगह बनाने वाली भारत की बीमा कम्पनी “एलआईसी” अब रोडशो करने की तैयारी में हैं। ना-ना घबराए नहीं एलआईसी कोई चुनावी प्रचार के लिए ऐसा नहीं कर रही हैं, बल्कि इसके पीछे कुछ और वजह हैं। भारत में लोग आज भी बीमा करवाने के लिए सरकार की इस भरोसेमंद कंपनी को पहली तवज्जो देते हैं।
जीवन बीमा का होना आज के समय में बहुत ज़रूरी हैं, एलआईसी आए दिन आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतर रिटर्न की योजना सामने लाता हैं। लेकिन इस बार एलआईसी रोडशो करने जा रही हैं। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी इश्यू से क़रीब 65,400 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
इस मामले पर बेहद नज़दीकी नजर बनाए रखने वाले लोगों ने बताया कि कंपनी का इश्यू प्राइस 2000-2100 रुपए तय हो सकता है। एलआईसी द्वारा इश्यू को अगर रेगुलेटर से वक़्त पर मंजूरी मिल जाती हैं। तो यह आईपीओ 10 मार्च को खुल जाएगा और 14 मार्च तक यह बंद हो सकता हैं।
केंद्र सरकार ने इश्यू के लिए इनवेस्टर्स के साथ रोडशो शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि इनवेस्टर्स की क्षमता देखने और केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद प्राइसिंग में कुछ हद तक बदलाव हो सकता हैं। एलआईसी का एंकर इश्यू आने वाली 9 मार्च को खुलेगा और एंकर इनवेस्टर्स को 16,940 करोड़ रुपए के शेयर आवंटित किए जाएंगे।
इस इश्यू प्राइस में रिटेल इनेवस्टर्स के साथ कंपनी के कर्मचारियों और कम्पनी में पॉलिसीहोल्डर्स को कुछ हद तक डिस्काउंट मिल सकता हैं। अभी तक मिल रही खबरों के अनुसार, कंपनी के पॉलिसीहोल्डर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को इश्यू प्राइस पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स को 5% तक की छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़े:LIC Update : जल्द खत्म होने वाला हैं IPO के निवेशकों का इंतजार, केंद्र ने लिया महत्वपूर्ण कदम
यह भी देखें: