LIC Update : IPO में यह ग्राहक नहीं होंगे छूट के हकदार, बाद में चेयरमैन ने दिया स्पष्टीकरण
आईपीओ बाउंड इंश्योरेंस दिग्गज एलआईसी ने 22 फरवरी को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के पॉलिसीधारक आने वाली आईपीओ में रियायती मूल्य पर शेयरों के लिए पात्र नहीं हैं। केंद्र सरकार भी LIC से अपनी हिस्सेदारी को बेचने का विचार कर रही हैं। एलआईसी ने अपने एक बयान में कहा, की यह एक ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट है।
PMJJbY पॉलिसीधारक छूट के हकदार नहीं हैं। एलआईसी के चेयरमैन “एम आर कुमार” ने अपने एक बयान दिया। जिसके बाद एलआईसी ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया हैं। पिछले हफ्ते दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, LIC के पात्र पॉलिसीधारकों को आईपीओ में अब रिजर्वेशन देने की सुविधा दी जाएगी।
जिसके तहत प्रति व्यक्ति की अधिकतम बोली राशि 2,00,000 रुपये से भी ज़्यादा नहीं होगी। पिछले साल सितंबर के दौरान IPO की सुविधा के लिए LIC की शेयर पूँजी को 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अब 6,325 करोड़ रुपये तक का कर दिया गया था। 13 फरवरी को बाजार नियामक सेबी के साथ दायर डीआरएचपी ने कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार की तरफ से अनुमानित 63,000 करोड़ रुपये में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के लिए हैं।
तो चलिए आपको बता देते हैं कि एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने बीते सोमवार को कहा था कि पीएमजेजेबीवाई ग्राहको को भी आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए उपलब्ध लाभों के लिए पात्र हैं, इसके एक दिन बाद एलआईसी ने अपना बयान दे कर सफाई दी हैं। हालांकि, एलआईसी ने बयान में कहा कि यह अनजाने में उल्लेख किया गया।
यह भी पढ़े: LIC Scheme: सिर्फ एक बार करना हैं इस योजना में निवेश, हर साल मिलेंगे 75,000 रुपये
यह भी देखें: