LIC WhatsApp Services: अब घर बैठे होगा आपकी सभी समस्याओं का समाधान, एलआईसी ने शुरू की खास सुविधा

LIC WhatsApp Services: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसी शानदार सर्विस लेकर के आया है जिसे आपको कई प्रकार के फायदे मिलेंगे। बता दें कि एलआईसी (LIC) ने वॉट्सऐप सर्विस (WhatsApp Service) शुरू की है. इंश्योरेंस कंपनी की इस सुविधा से पॉलिसीधारकों को एलआईसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, क्योंकि उनके सारे काम वॉट्सऐप के जरिए हो जाएंगे.

इस नंबर पर मिलेगी सुविधा
LIC ने ट्वीट में कहा, एलआईसी के चेयरपर्सन एम.आर कुमार ने वॉट्सऐप पर पॉलिसीधारकों के साथ चुनिंदा इंटरैक्टिव सेवाओं का शुभारंभ किया है. जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर WhatsApp पर इन सविसेज का उपयोग कर सकेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सभी मूल्यवान पॉलिसीधारक सेवाओं का लाभ उठाएंगे.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
LIC WhatsApp Services पर मिलेगी ये सुविधा-
वॉट्सऐप सर्विस पर पॉलिसीधारकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी.
- प्रीमियम ड्यू
- बोनस इन्फॉर्मेशन
- पॉलिसी स्टेटस
- लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
- लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
- लोन इंटरेस्ट ड्यू
- प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
- ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट
- LIC सर्विस लिंक्स
- Opt In/Opt Out सर्विसेज
- End Conversation
ये भी पढ़ें: RBI Alert: अगर आप भी है इन बैंकों के ग्राहक तो हो जाए सावधान,रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट