LIC: एलआईसी की इस योजना से रोज 8 रुपये निवेश कर 17 लाख पा सकते हैं

 

बीमा आज के चलते फिरते जिंदगी और महंगाई के दौर में सबसे जरूरी हो चुका है। और आज भी जब भारत में बीमा का जिक्र होता है तो सबसे पहले एलआईसी का जिक्र हुई जाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है।

भारत के लोग एलआईसी में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। इसका वजह है कि आज तक एलआईसी कंपनी कभी भी घाटे में नहीं रहा है या ग्राहक को ज्यादा फायदा दिया है।

किसी भी सर्विस की तरह आज के समय में एलआईसी से जुड़े काम भी ऑनलाइन आसानी हो रहे हैं। चलिए जानते हैं एक शानदार योजना के बारे में… 

WhatsApp Group Join Now

LIC की ये योजना स्टॉक पर निर्भर नहीं होती है, इसलिए यह योजना सुरक्षित मानी जाती है। आप प्रति महीने 233 रुपये मतलब आठ रुपये प्रति दिन के हिसाब से निवेश करके मैच्योरिटी पर 17 लाख रुपये पा सकते हैं।

यह पॉलिसी एक नाबालिग भी ले सकता है और एक बुजुर्ग भी। पॉलिसी टर्म 16 से 25 साल की अवधि के लिए लिया जा सकता है। अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बोनस के रूप में इसका फायदा मिलता है।

https://youtu.be/ads3UjGeLw8

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: 11.56 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा फायदा! जल्‍द ही बढ़कर आएगी सैलरी

Tags

Share this story