LIC का सुपरहिट प्लान, सिर्फ 4 साल में बना देगा आपको करोड़पति, ये रही डिटेल
LIC jeevan shiromani plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसी शानदार पॉलिसी लेकर के आया है जिसे आप मात्र 4 साल चलाकर करोड़पति बन सकते हैं.और इसके साथ साथ आपको कई और फायदे मिलते हैं.
हम बात कर रहे हैं जीवन शिरोमणि प्लान की.यह पॉलिसी प्रोटेक्शन के साथ ही बड़ी अच्छी सेविंग्स भी देती है. तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे विस्तार से.
jeevan shiromani plan की खासियत
इस पॉलिसी धारक को 1 करोड़ रुपये की एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है. बता दें कि यह नॉन लिंक्ड सीमित प्रीमियम मनी बैक पॉलिसी है. यह मार्केट से जुड़ी लाभ वाली पॉलिसी है। इस योजना को खास तौर पर एचएनआई (उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों) के लिए लाॅन्च किया गया था. यह पॉलिसी गंभीर बीमारियों का कवर भी देती है.
एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान के तहत अगर आप बीमा कराते हैं तो न्यूनतम सम एश्योर्ड एक करोड़ रुपये है. वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इस पॉलिसी को 14, 16, 18 या फिर 20 साल के लिए लिया जा सकता है. वहीं अगर आप इसमें चार साल तक प्रीमियम जमा करते हैं तो एक करोड़ रुपये का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. प्रीमियम की गणना भी इसी आधार पर होती है.
इस पॉलिसी को खरीदने वाले धारक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. जबकि 14 साल की पॉलिसी लेने के लिए 55 वर्ष, 16 साल की पॉलिसी लेने के लिए 51 वर्ष, 18 साल की पॉलिसी लेने के लिए 48 वर्ष और 20 साल की पॉलिसी लेने के लिए 45 साल अधिकतम उम्र होनी चाहिए.
इस पॉलिसी टर्म के दौरान इसमें डेथ बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. इसके लिए आपको एक निश्चित अवधि के लिए भुगतान किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें मैच्योरिटी पर एकमुश्त धनराशि मिलती है.जीवन शिरोमणि योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए भारतीय बीमा निगम के एजेंट या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी लें.
ये भी पढ़ें : यूपी सरकार की बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात,इस तारीख को होगी भर्ती,देखें पूरी जानकारी