50 प्रतिशत डिस्काउंट में मिली शराब तो दिल्ली में जमकर खुलीं बोतलें, जानिए कितने करोड़ की हुई सेल

 
50 प्रतिशत डिस्काउंट में मिली शराब तो दिल्ली में जमकर खुलीं बोतलें, जानिए कितने करोड़ की हुई सेल

आज के समय में जनता त्योहारों पर या उससे पहले ही किसी भी सामान पर डिस्काउंट को लेकर अपनी निगाहें टिका के रखती है. और फिर जब बात शराब ( Delhi Wine Shop) पर मिल रही छूट की हो तो सोचिए जरा ऐसे में क्या होगा. दिल्ली (Delhi) में फरवरी के महीने में शराब पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट रखा गया था जिसमें दुकानें से खूब बोलतें बिकीं. यूं कहें तो दुकानों पर माल नहीं पूरा हो रहा था लोग अपने घरों में शराब का स्टॉक कर के रख रहे थे.

दरअसल, फरवरी के महीने में दिल्ली में शराब की दुकानों से रोजाना लगभग 20 लाख दारू की बोतलें बिकी हैं. वहीं मार्च के माह में हर दिन लगभग 10 लाख 10 हजार बोतलों तक की बिक्री हुई है. यह भी जानकारी मिली है कि सबसे अधिक बिक्री 400 से 1500 रुपये वाली बोतल की हुई है.

WhatsApp Group Join Now

6 करोड़ रुपये की बिकी शराब

आपको बता दें कि केवल फरवरी के महीने में ही लगभग 6 करोड़ शराब की बोतलें (245.08 लाख लीटर) लोगों ने खरीदी हैं. हालांकि इसमें दिल्ली समेत एनसीआर के लोगों ने भी काफी बोतलें खरीदी थीं जिसमें महंगी और विदेशी शराब की भी जमकर बिकी थीं.

दुकानदारों के मुताबिक पता चला है कि डिस्काउंट होने के चक्कर में लोगों ने महंगी शराब पीने के लिए काफी पैसा खर्च किया था क्योंकि ऐसे में महंगी शराब भी कम रेट में मिल रही थी जिसका लोगों ने जमकर फायदा उठाया. कई लोग तो इस छूट के कारण शराब की पूरी पेटी ही ले गए हैं. हालांकि शराब पर अब यह ऑफर नहीं मिल रहा है.

Prabhash Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं प्रभास, लग्जरी स्टाइल में जीते हैं लाइफ

https://youtu.be/pHWvuyxOD0U

ये भी पढ़ें: चांदी में आयी गिरावट तो वही Sone Ka Bhav रहा स्थिर

Tags

Share this story