LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा, देखें आप के शहर में कितने बढ़े दाम

 
LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा, देखें आप के शहर में कितने बढ़े दाम

LPG Cylinder Price Today: LPG सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ चुके हैं.आज यानि 19 मई को देश के अनेकों शहरों में एलपीजी के दाम 1 हजार रुपए के पार जा पहुंचे हैं. मई के इस महीने में एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दूसरी बार ये झटका लगा है. महंगाई की मार से कामर्शियल सिलेंडर भी नहीं बच पाया और वो भी एक बार फिर महंगा हो गया है. अब गैस सिलेंडर का हाल पेट्रोल डीजल की तरह हो गया है.

1000 रुपए का हो गया घरेलू सिलेंडर

घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder ) आज यानी 19 मई 2022 से बढ़ गए हैं. इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है. पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और आज भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है. अब देश के कई हिस्सों में सिलेंडर के एक हजार रुपया से ज्यादा का हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा, देखें आप के शहर में कितने बढ़े दाम

सब पर पड़ती है महंगाई की मार

एलपीजी सिलेंडर के दम जब बढ़ते हैं तो खाने पीने की सभी चीजों के दाम भी बढ़ते हैं. बता दें बीते 7 मई को घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया था. इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया, लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी.लेकिन आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो यह फासला मिट गया.

अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है. बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है. आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा.

ये भी पढ़ें : गांव हो या शहर हर जगह दौड़ेगा ये बिजनेस, तुरंत शुरू होगी कमाई और हों जाएंगे मालामाल

Tags

Share this story